अमरावतीमुख्य समाचार

सभी यंत्रणाएं सजग रहकर करें काम

संभागीय आयुक्त पियूष सिंह के निर्देश

  • जिलाधिकारी व संभागीय आयुक्त ने अंजनगांवसुर्जी व दर्यापुर का लिया जायजा

अमरावती/दि.२- कोरोना संक्रमिता की संख्या बढने से अंजनगांव सुर्जी शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना प्रतिबंध के लिए सभी नियमों का पालन करने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस, नगरपरिषद यंत्रणाओं ने सजग रहकर काम करने चाहिए. उक्ताशय के निर्देश संभागीय आयुक्त पियूष सिंह ने दिए.
मंगलवार को संभागीय आयुक्त सिंह व जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने अंजनगांव सुर्जी के कंटेनमेंट जोन के अलावा दर्यापुर शहर को भेंट दी. इस अवसर पर तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ, मुख्याधिकारी गीता वंजारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने अंजनगांवसुर्जी के कोविड सेंटर को भेंट देकर अवलोकन किया. इस समय उन्होंने चिकित्सक, परिचारिका सहित मरीजों से भी संवाद साधा. खिरगव्हाण में भेंट देकर ग्रामपंचायत प्रशासन की ओर से किए गए पौंधारोपण कार्य की सराहना की. वहीं जिलाधिकारी ने यहां पर व्यायामशाला के लिए अनुदान देने की भी जानकारी दी. सामाजिक वनीकरण सोनगांव की साईट व सैंधापुर से पिंपलगव्हाण मार्ग का भी मुआयना उन्होंने किया. पगडंडी मार्गों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए. वहीं दोनों अधिकारियों ने दर्यापुर ग्रामीण अस्पताल को भेंट देकर मुआयना किया. संक्रमित क्षेत्रों में टेस्टिंग संख्या बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ावा देने, होम आयसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है या नहीं इस पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. इस समय दर्यापुर के तहसीलदार योगेश देशमुख, गटविकास अधिकारी मनीष रायबोले, नप अधीक्षक राहुल देशमुख, पुलिस निरीक्षक प्रमेश आत्राम सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button