अमरावतीमुख्य समाचार

बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स से भर गये शहर के सभी चौक-चौराहे

दशहरे के बाद अब दीपावली की शुभकामनाओं का उफान

  • चुनाव लडने के तमाम इच्छूक कर रहे चमकोगिरी

अमरावती/दि.1 – आगामी तीन-चार माह में महानगरपालिका के आम चुनाव होनेवाले है. जिसे लेकर जहां एक ओर प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है, वहीं दूसरी ओर चुनाव लडने के इच्छूक भी मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कमर कसते हुए तैयार हो गये है और इन दिनों हर कोई चमकोगिरी करने में व्यस्त है. जिसके तहत शहर के सभी चौक-चौराहों पर धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं देनेवाले बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स झलक रहे है. हालांकि सभी चौक-चौराहों पर बेतरतीबी के साथ लगाये जानेवाले इन फ्लेक्स व बैनर की वजह से जहां एक ओर शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे अनधिकृत होर्डिंग्ज व फ्लेक्स की वजह से कभी भी कोई हादसा घटित होने की संभावना बनी हुई है. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, इस तरह की बैनरबाजी व पोस्टरबाजी पूरी तरह से नियमबाहृय रहने के बावजूद भी मनपा प्रशासन द्वारा इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. जिससे चमकोगिरी में उफान आया हुआ है.
इस समय अमरावती मनपा में जहां एक ओर चुनावी ढोल बजने शुरू हो गये, वहीं दूसरी ओर चुनाव लडने के इच्छूकों के मन में चुनावी लड्डू भी फूटने लगे है और ऐसे तमाम इच्छूक अपने-अपने प्रभाग के नागरिकों तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे है. जिसके तहत नवरात्र व दशहरे के शुभकामना संदेशवाले बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स लगाने के बाद अब धनतेरस व दीपावली की शुभकामना देने हेतु बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स लगाये जा रहे है. साथ ही साथ इन दिनों चुनाव लडने के जिन इच्छूकों के जन्मदिन पड रहे है, उसके उपलक्ष्य में भी खुद इच्छूकों द्वारा अपने ही खर्च पर खुद को शुभकामना देने हेतु बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स लगवाये जा रहे है. हालांकि ऐसे बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स पर शुभकामना देनेवालों में नेताजी के कार्यकर्ताओं के नाम व फोटो का समावेश होता है. लेकिन असल बात यह है कि, ऐसे बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स पर होनेवाला पूरा खर्च खुद नेताजी द्वारा किया जाता है. इसमें उन नेताओं का भी समावेश है, जिनकी नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर है. जिसकी वजह से इस समय शहर के सभी चौक-चौराहोें पर बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स का ही भीड-भडक्का सबसे अधिक दिखाई दे रहा है. लेकिन सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, शहर में कहीं पर भी इस तरह से बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स लगाना गैरकानूनी है. जिसके खिलाफ मनपा के बाजार परवाना विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई किये जाने का प्रावधान भी है. किंतु हैरत की बात यह है कि, नियम व प्रावधान रहने के बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा किसी भी अनधिकृत बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. जबकि खुद मनपा मुख्यालय की नाक के नीचे राजकमल चौराहे पर सबसे अधिक बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स लगाये जाते है.
हालांकि इससे पहले करीब चार माह पूर्व हुई आमसभा में महापौर चेतन गावंडे ने शहर के बीचोंबीच स्थित राजकमल चौराहे पर 200 मीटर के दायरे में कोई भी बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स नहीं लगाने को लेकर प्रशासन को सख्त दिशानिर्देश दिये थे. जिसके बाद कुछ समय के लिए शहर ऐसे अनधिकृत विज्ञापनों से मुक्त भी दिखाई दिया, लेकिन धीरे-धीरे हालात एक बार फिर जस के तस हो गये और अब दुबारा राजकमल चौक सहित शहर के सभी चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स दिखाई दे रहे है. जिससे शहर की सुंदरता तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही साथ ऐसे अनधिकृत होर्डिंग्ज की वजह से शहर में कभी भी किसी दुर्घटना के घटित होने की संभावना भी बनी रहती है. इसके अलावा सबसे उल्लेखनीय बात यह भी है कि, इन बैनर-पोस्टर व फ्लेक्स पर प्रसारित किये जानेवाले संदेश पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता. ऐसे में यदि किसी अनर्गल संदेश की वजह से शहर का माहौल बिगडता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसपर होगी, यह भी फिलहाल तय नहीं है.

Related Articles

Back to top button