मुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ के सभी वाइन बार कल रहेंगे बंद

वैट दोगुना किए जाने का किया जाएगा सडक पर उतरकर विरोध

* नागपुर जिला रेस्टारेंट व परमिट रुम एसो. ने की आंदोलन की घोषणा
नागपुर /दि.15- राज्य सरकार द्वारा परमिट रुम रहने वाले बार व रेस्टारेंट में शराब की विक्री को लेकर वैट को 5 फीसद से बढाकर दोगुना यानि 10 फीसद कर दिया गया है. जो परमिट रुम संचालकों के साथ साफ तौर पर अन्याय है. जिसका विरोध करने हेतु नागपुर सहित समूचे विदर्भ के परमिट रुम कल 16 नवंबर को बंद रखे जाएंगे. साथ ही परमिट रुम संचालकों द्वारा सडक पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी नागपुर जिला रेस्टारेंट परमिट रुम एसो. द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में गत रोज नागपुर के प्रेस क्लब में बुलाई गई पत्रवार्ता में एसो. के अध्यक्ष राजू जयस्वाल ने बताया कि, सरकार ने किसी भी तरह की करवृद्धि करते समय संबंधित व्यवसायियों से चर्चा करनी चाहिए. परंतु व्यवसायियों को परे रखते हुए 1 नवंबर से परमिट रुम में होने वाली शराब की विक्री पर वैट की दर को 5 फीसद से बढाकर 10 फीसद कर दिया गया. जबकि पहले ही परमिट रुम का लाईसेंस लेने हेतु 2 से 3 हजार चौरस फूट की जगह, निर्माणकार्य व सौंदर्यीकरण करना होता है. साथ ही लाईसेंस के लिए 9 लाख रुपए का शुल्क भरने के साथ ही सालाना 9 लाख रुपए का कर अदा करना होता है. इसी पैसे को निकालना काफी मुश्किल है. वहीं वैट की दरों में की गई वृद्धि की वजह से परमिट रुम संचालकों की कमर ही टूट जाएगी. साथ ही इस कर वृद्धि से सरकार की आय बढने की बजाय विपरित परिणाम होंगे. क्योंकि इस गलत कर रचना के चलते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ व गोवा सहित कम कर रहने वाले क्षेत्रों से अवैध शराब की तस्करी बढ जाएगी. साथ ही नकली शराब की वजह से भी सर्वसामान्य लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड सकता है. इन तमाम बातों के मद्देनजर राज्य सरकार ने वैट दरवृद्धि के फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि, अपनी इसी मांग को लेकर नागपुर सहित समूचे विदर्भ के परमिट रुम संचालकों द्वारा 16 नवंबर को अपने-अपने बार व रेस्टारेंट को बंद रखा जाएगा तथा सभी जिलों में परमिट रुम संचालकों द्वारा किसी एक स्थान पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश कार्यालय तक मोर्चा ले जाया जाएगा और जिलाधीश के मार्फत राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

* विदर्भ बंद में अमरावती शामिल नहीं, हम पहले ही रख चुके बंद
परमिट रुम संचालकों द्वारा कल 16 नवंबर को किए जाने वाले विदर्भस्तरीय बंद के संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क करने पर अमरावती जिला परमिट रुम एसो. के अध्यक्ष नितिन मोहोड ने बताया कि, वैट की बढी हुई दरों का विरोध करते हुए आंदोलन की शुरुआत अमरावती से ही हुई थी और अमरावती शहर सहित जिले के परमिट रुम संचालकों द्वारा इससे पहले एक दिवसीय बंद का आयोजन किया जा चुका है. ऐसे में कल होने जा रहे विदर्भ स्तरीय बंद में अमरावती जिले के परमिट रुम धारक शामिल नहीं होंगे. अलबत्ता सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक परमिट रुम बंद रखते हुए सांकेतिक तौर पर इस बंद का समर्थन करने के बारे मेें विचार किया जा रहा है. साथ ही जब वैट की बढी हुई दरों के खिलाफ महाराष्ट्रस्तरीय बंद का आयोजन होगा. तब अमरावती शहर व जिले के परमिट रुम धारक भी उस बंद में शामिल होकर अपने बार व रेस्टारेंट को बंद रखेंगे.

Related Articles

Back to top button