अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव के ग्रापं सदस्य चव्हाण पर हफ्ता वसूली का आरोप

 बिजीलैण्ड के व्यापारी मुकेश जगमलानी ने दर्ज करायी शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – समीपस्थ नांदगांव रोड स्थित बिजीलैण्ड व्यापारी संकुल में दीप साडी (आराधना मार्केटिंग) नामक प्रतिष्ठान के संचालक मुकेश अशोककुमार जगमलानी ने नांदगांव पेठ थाना पुलिस में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि, नांदगांव ग्राम पंचायत के सदस्य बलबीर चव्हाण ने उनसे पांच हजार रूपये की अवैध धनउगाही करनी चाही और पैसा देने से मना करने पर ग्राम सेवक व मंडल अधिकारी के जरिये उन पर पांच हजार रूपये का दंड लगवाया.
इस शिकायत में मुकेश जगमलानी ने कहा कि, उनके घर में विवाह समारोह आयोजीत है. साथ ही उन्हें जीएसटी भी भरना है. ऐेसे में वे कुछ फाईल निकालने हेतु अपने कर्मचारियों के साथ बिजीलैण्ड स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे. इस समय बलबीर चव्हाण पहले से ही मुंह पर कपडा बांधकर उनकी दुकान के आसपास मौजूद था और उन्होंने जैसे ही अपनी दुकान का शटर खोला, वैसे ही चव्हाण उनके पास आया और उसने दूकान खोलने की वजह पूछी. साथ ही कहा कि मैं ग्राम पंचायत सदस्य हूं, मुझे पांच हजार रूपये दे दो, वरना आपको महंगा पडेगा. पैसा देने से इन्कार करने पर चव्हाण ने ग्राम सेवक और मंडल अधिकारी को फोन लगाया. साथ ही दूकान का फोटो निकालकर पांच हजार रूपये का दंड लगाने हेतु कहा. इस शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने ग्रापं सदस्य बलबीर चव्हाण के खिलाफ दफा 385 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button