अमरावतीमुख्य समाचार

शहर की सभी दुकानें कल से खोलने की अनुमति दे

व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश से मिला

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 31 – कोरोना के संकट को देखते हुए लॉकडाउन के कारण व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है, इस महामारी के खिलाफ लडते हुए व्यापारी प्रशासन को पूरा सहयोग दे रहे है. लेकिन अब स्थिति यह निर्माण हुई है कि कोविड से बचना जरुरी है और अपना व्यापार तथा उसपर निर्भर कर्मचारियों की रोजीरोटी को बचाना भी बेहद जरुरी हो गया है. इस कारण कडे नियमों के अंतर्गत कल 1 जून से अमरावती की सभी दुकानें शुरु करने की मांग सभी व्यापारियों व्दारा आज जिलाधिकारी से की गई.
चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव घनश्याम राठी, अशोक मंत्री, गौरीशंकर हेडा, ओमप्रकाश चांडक आदि की उपस्थिति में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया. इस समय जिलाधिकारी को बताया गया कि कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यस्तर पर कम हुई है. अमरावती का समूचा व्यापार 6 अप्रैल से बंद है. इस कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. कई व्यापारियों की मानसिक तथा आर्थिक स्थिति काफी बिकट हुई है. रोजगार न होने से कर्मचारी और मजदूरों की स्थिति भी गंभीर बनी है. व्यापार बंद होने पर भी व्यापारी अपने कर्मचारियों को नियमित वेतन अब तक कैसे तो भी अदा कर रहे है, लेकिन बिजली का बिल, टेलिफोन बिल, बैंकों का ब्याज, ईएमआई का भुगतान आदि भी करना पड रहा है. क्योंकि सरकार ने इसमें कोई रियायत नहीं दी है. इस कारण कल 1 जून से सभी दुकानें सुबह 8 से 4 बजे तक खोलने की अनुमति दें या फिर एक दिन एक लाइन व दूसरे दिन दूसरी लाइन सुबह 8 से 6 बजे तक शुरु रखी जाए. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई है. अब जिले में 400 के करीब मरीज आ रहे है. वहीं शहर में मरीजों का आंकडा 60 से 70 तक पहुंच गया है. इस कारण व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग जिलाधिकारी से की गई है.

Related Articles

Back to top button