अमरावतीमुख्य समाचार

सिटीलैण्ड, बिजीलैण्ड, ड्रिम्जलैण्ड को ऑनलाईन ऑर्डर लेकर माल डिस्पैच की अनुमति दें

पालकमंत्री से भेंट कर सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – शहर के सबसे बडे मार्केट सिटीलैण्ड, बिजीलैण्ड, ड्रिम्जलैण्ड एसोसिएशन की ओर से आज ऑनलाईन ऑर्डर लेकर माल डिस्पैच करने की अनुमति देने की मांग को लेकर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के निवास पर जाकर भेंट की और उनको निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से जीवनावश्यक वस्तूओं की दुकानों को छोड सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश दिए है. जिसके चलते छोटे बड़े व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ गई है. इतना ही नहीं तो सिटीलैंड, बिजीलैंड, ड्रिम्जलैंड के प्रतिष्ठान भी बंद रहने से हजारों लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. वहीं यहां पर अपने प्रतिष्ठान चलानेवाले व्यापारियों को भी भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन का कहना रहा कि जिले के रेडिमेड होजियरी कपडा, व्यापारियों कारोबारियों, उद्योजकों की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. इस बार के लॉकडाउन से व्यापारियों और कर्मचारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. शादियों और ईद के महत्वपूर्ण सीलन भी हाथ से निकल चुके है. अगले एक सप्ताह बाद मानसून का सीजन आ रहा है. इसके बाद दशहरा, दीपावली तक हमें खाली बैठने का की काम है. इसीलिए महानगर और जिले के व्यापार को जीवित रखने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने चाहिए. यदि व्यापार बंद रहा तो काफी मुश्किलें आ जाएगी. सिटीलैंड, बिजीलैंड व डिम्जलैंड के व्यापारियों को कम से कम ऑनलाईन आर्डर लेकर माल डिस्पैच करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए. ताकि व्यापारी अपना माल बेच सके. इस समय सिटीलैण्ड, बिजीलैण्ड, ड्रिम्जलैण्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कोटवानी, बिजीलैण्ड व्यापारी संगठन के अध्यक्ष विजय भूतडा, ड्रिम्जलैण्ड के अध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी, सिटीलैण्ड के पूर्व अध्यक्ष मुकेश हरवानी, उपाध्यक्ष अनूप हरवानी, सचिव बिट्टू संतवानी, शंकरलाल हरवानी आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button