अमरावतीमुख्य समाचार

स्कूल बसों को यात्री ले जाने की दें अनुमति

शालेय विद्यार्थी वाहतूक संगठन की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – शालेय विद्यार्थी वाहतूक संगठन की ओर से स्कूल बसों को यात्री ले जाने की अनुमति देने के साथ ही स्कूल बसों पर लिये गए सभी प्रकार के कर्जों की वसूली को स्थगित करने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि छात्रों को लाने ले जाने के लिए स्कूल बस हेतू कर्जां लिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन की अवधि में स्कूलें बंद रहने से स्कूल बसों को पहिए भी थम गए. इसलिए वाहनों के जो महीने के हफ्ते है वह स्कूल शुरु होने तक स्कूल बस चालक और मालक भर नहीं सकते. जबकि स्कूल बस धारकों को राष्ट्रीयकृत बैंक, सभी बैंकों व फायनान्स कंपनियों की ओर से कर्ज वसूली के लिए परेशान किया जा रहा है. यह कर्ज वसूली को स्थगित करने व स्कूल बसों को यात्रियों को लाने ले जाने की अनुमति देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय शालेय विद्यार्थी वाहतूक संघ के बंडू कथिलकर, देवेंद्र बोंडे, संजय चावते, पिट्टी पवित्रकार, गौरव देसाई आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button