भारत न्याय यात्रा के साथ ही हमें इंडिया गठबंधन में भी जोडो
वंचित आघाडी अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने रखी कांग्रेस के सामने शर्त
मुंबई दि.17– इस समय कांग्रेस पार्टी द्वारा मणिपुर से महाराष्ट्र के बीच भारत जोडो यात्रा के दूसरे चरण के तहत न्याय यात्रा को शुरु किया गया है. जिसमें शामिल होने का निमंत्रण कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को भी दिया है. जिसे स्वीकार करने के साथ ही प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस पार्टी के समक्ष एक शर्त रख दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, यदि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन में और महाराष्ट्र स्तर पर महाविकास आघाडी में शामिल किया जाता है. तो ही वे भारत जोडो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
इस संदर्भ में एड. प्रकाश आंबेडकर द्वारा सांसद राहुल गांधी के नाम लिखे गये पत्र में कहा गया है कि, उन्होंने अब तक कई बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से संपर्क करते हुए वंचित बहुजन आघाडी को राष्ट्रीय एवं राज्यस्तर पर विपक्षी गठबंधन में शामिल करने का निवेदन किया. लेकिन उन्हें गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें भेजे गये निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि, वे इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक है. यह अपने आप में बेहद संभ्रम वाली बात है. अत: सबसे पहले इस संभ्रम को दूर किया जाना चाहिए और वंचित बहुजन आघाडी को इंडिया गठबंधन एवं महाविकास आघाडी में बाकायदा शामिल किया जाना चाहिए. जिसके बाद ही वे भारत जोडो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.