एसटी के साथ ही अब लक्झरी बसों में भी महिलाओं को 50 फीसद छूट
चंद्रपुर-गडचिरोली ट्रैवल्स एसो. ने की घोषणा
* गुढी पाडवा पर महिलाओं को दी अनूठी भेंट
चंद्रपुर/दि.22 – हाल ही में राज्य सरकार ने राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को 50 फीसद छूट देने का निर्णय घोषित किया था. जिस पर समूचे राज्य मेें अमल करना भी शुरु कर दिया गया है. वहीं अब चंद्रपुर-गडचिरोली ट्रैवल्स एसो. द्बारा भी अपनी निजी ट्रैवल्स बसों में भी महिलाओं को 50 फीसद छूट देने की घोषणा की गई. इसे लेकर गत रोज ही संगठन की एक बैठक बुलाकर निर्णय लिया गया था और आज गुढी पाडवा के मुहूर्त पर इस फैसले पर अमल करना शुरु कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि, निजी ट्रैवल्स बसों में भी यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या अच्छी खासी होती है. ऐसे में इस फैसले को लेकर महिलाओं ने आनंद व्यक्त किया है.
चंद्रपुर-गडचिरोली ट्रैवल्स एसो. के अध्यक्ष चंदन पाल ने राज्य सरकार द्बारा लिए गए निर्णय का स्वागत करने के साथ ही कहा कि, आज महंगाई आसमान छू रही है और यात्रा करना भी काफी महंगा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार के फैसले को ध्यान में रखते हुए लक्झरी बसों के मालिकों ने भी महिलाओं के लिए अपनी टिकट दरों को घटाकर आधा करने का निर्णय लिया है, ताकि महिलाओं के प्रति अपने सम्मान को दर्शाया जा सके. साथ ही महिलाओं को कम शुल्क में आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.