अमरावतीमुख्य समाचार

अलअजीज हॉल में खुला अमान कोविड सेंटर

  • कोरोना से पीडित महिलाओं व बच्चों का होगा इलाज

  • कोरोना संक्रमित गर्भवति महिलाओं के लिए प्रसूति सुविधा भी उपलब्ध

  • विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी मरीजों का इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – स्थानीय जामिया फैज अबरार एज्युकेशन एन्ड वेलफेअर सोसायटी द्वारा जानकारी दी गई है कि, वलगांव रोड स्थित अलअजीज फंक्शन हॉल में कोरोना संक्रमित महिलाओं व बच्चों के इलाज हेतु अमान कोविड सेंटर शुरू किया जा रहा है. जहां पर कोरोना संक्रमित महिलाओं व बच्चों का इलाज करने के साथ ही इस बीमारी के संक्रमण का शिकार रहनेवाली गर्भवति महिलाओं के लिए प्रसूति सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस कोविड सेंटर में मरीजों के इलाज हेतु इंटेंनसीविस्ट, डॉ. सलाउद्दीन पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आयशा पटेल व डॉ. सीमा खान तथा बालरोग विशेषज्ञ डॉ. राशीद खान इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पूरा समय उपस्थित रहेगी. अलअजीज फंक्शन हॉल में शुरू हुए अमान कोविड सेंटर की वजह से वलगांव रोड परिसर के आसपास स्थित सभी रिहायशी क्षेत्रों के मरीजों को इलाज की सुविधा अपने ही रिहायशी परिसर के आसपास उपलब्ध हो रही है. इस कोविड सेंटर को शहर के उलेमाए किराम की ओर से भी भरपुर ताईद प्राप्त हो रही है.

Back to top button