अमरावतीमुख्य समाचार

कल एक दिन के लिए अमरावती शहर रहा कोविड मुक्त

 मनपा क्षेत्र में गत रोज एक भी नया संक्रमित नहीं

  •  कई महिने बाद पहली बार दिखी राहतवाली स्थिति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – इस समय धीरे-धीरे अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो रही है और नये संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. गत रोज अमरावती जिले में कोरोना के केवल 13 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें अमरावती मनपा क्षेत्र के एक भी व्यक्ति का समावेश नहीं रहा. ऐसे में एक दिन के लिए ही सही, पर गुरूवार को अमरावती शहर कोविड मुक्त रहा, ऐसा कहा जा सकता है और किसी एक दिन अमरावती शहर में कोई कोविड संक्रमित मरीज नहीं पाये जाने का विगत कुछ माह के दौरान यह पहला अवसर था. आगे भी यहीं स्थिति कायम रहे, ऐसी अपेक्षा हर किसी के द्वारा व्यक्त की जा रही है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत रोज अमरावती मनपा क्षेत्र में जहां एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं पाया गया, वहीं समूचे जिले में किसी भी संक्रमित की इलाज के दौरान मौत नहीं हुई. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अब अमरावती जिले में कोविड संक्रमण को लेकर हालात काफी हद तक नियंत्रण में है और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. बता दें कि, कुछ दिनोें पहले तक कोविड संक्रमण की वजह से अक्षरक्ष: हाहा:कार मचा हुआ था और दूसरी लहर के दौरान मरीजों व संक्रमितों की काफी अधिक संख्या को देखते हुए हर ओर चिंता का माहौल था. किंतु अब धीरे-धीरे स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है और पॉजीटीविटी रेट घटने के साथ-साथ रिकवरी रेट बढ रहा है. वहीं एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की संख्या घटने के साथ ही अस्पतालों में भरती रहनेवाले मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है.

Related Articles

Back to top button