अमरावतीमुख्य समाचार

कल से १० मई तक अंबा एक्सप्रेस रद्द

  • बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते लिया गया फैसला

  • अनेक ट्रेनें चल रही घाटे में

अमरावती/दि. २६ – राज्य सहित जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. रोजाना राज्य में ६० हजार से अधिक संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. राज्य में संचारबंदी होने से बेवजह बाहर घूमने पर भी पाबंदी लगा दी है. जिसका सीधा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. इसीलिए मध्य रेल प्रशासन की ओर से लगभग १० यात्री ट्रेनों को १० मई तक रद्द करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की फेहरिस्त में अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस का भी समावेश है.
मुंबई और पुणे की दिशा में जानेवाली टे्रनें रद्द कर दिए जाने से रोजाना आवागमन करनेवाले यात्रियों की परेशानियां बढेगी. लॉकडाउन के दौर में ट्रेनों में यात्री संख्या भी कम रहने से रेल प्रबंधन ने लिया है. वहीं टे्रेने घाटे में भी चल रही थीं. रद्द की गयी ट्रेनों में मनमाड -मुंबई पंचवटी एक्स्प्रेस, जालना – मुंबई जनशताब्दी एक्स्प्रेस, अजनी- मुंबई हमसफर/ दुरंतो एक्स्प्रेस, नागपुर – पुणे, दादर -शिर्डी साईनगर एक्स्प्रेस को रद्द कर दिया गया है. यह टे्रनें घाटे में चलने की जानकारी पत्रक में दी गई है. वहीं विशेष ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है. इनमें ट्रेन नंबर 02109 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस – मनमाड की विशेष फेरियां २७ अप्रैल से १० मई तक रद्द, ट्रेन नंबर 02110 मनमाड – छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस भी कल से १० मई तक रद्द, टे्रन नंबर 02113 पुणे -नागपुर विशेष फेरियां २८ अप्रैल से १० मई तक रद्द,. ट्रेन नंबर 02114 नागपुर -पुणे विशेष फेरियां २७ अप्रैल से ९ मई तक रद्द, टे्रेन नंबर 02189 मुंबई -नागपुर विशेष फेरियां २८ अप्रैल से ११ मई तक रद्द, ट्रेन नंबर 02190 नागपुर -मुंबई विशेष फेरियां २७ अप्रैल से १० मई तक रद्द, ट्रेन नंबर 02111 मुंबई -अमरावती विशेष फेरियां २८ अप्रैल से ११ मई तक रद्द, टे्रन नंबर 02112 अमरावती मुंबई विशेष फेरियां २७ अप्रैल से १० मई तक रद्द, ट्रेन नंबर 02271 मुंबई -जालना २७ अप्रैल से १० मई तक रद्द और ट्रेन नंबर 02272 जालना -मुंबई फेरियां २८ अप्रैल से ११ मई तक रद्द कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button