अमरावतीमुख्य समाचार

अंबा एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस, गरीब रथ, सुपरफास्ट दौडेंगी

१५ से २० अक्तूबर के बीच

  • फिलहाल हफ्ते में तीन दिन छोडी जाएंगी

  • अमरावती व बडनेरा वासियों के लिए दीपावली की सौगात

  • पांच स्पेशल रेल समेत २४ रेलगाडियां दौडेगी

  • रेलवे बोर्ड के ५५ सदस्यों ने की थी मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३कोरोना लॉकडाउन के बाद रेल मंत्रालय ने सभी रेलगाडियां पूरी तरह से बंद कर दी थी. इसके बाद अनलॉक होने से विशेष रेलगाडियां शुरु की. अब धिरे-धिरे रेलगाडियों की संख्या बढाए जाने लगी. पिछले तीन-चार माह से मध्यरेलवे बोर्ड के ५५ सदस्यों व्दारा जनता के हित में रेलगाडियां शुरु करने की मांग की गई थी. अब अमरावती मॉडर्न रेलवे स्टेशन (Amravati Modern Railway Station) व बडनेरा रेलवे स्टेशन (Badnera Railway Station) से आगामी १५ से २० अक्तूबर के बीच अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस, नागपुर- मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणा गरीब रथ, नागपुर-पुणा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन दौडाई जाएगी. अनलॉक ०५ में पांच स्पेशल रेलगाडी के साथ २४ रेलगाडियां दौडेगी.
दीपावली पर व्यापारियों व नागरिकों के लिए यह रेलगाडियां सौगात साबित होगी, ऐसी जानकारी मध्य रेलवे बोर्ड के सदस्य अनिल तरडेजा ने दी. दशहरा, दीपावली पर पुणे, मुंबई आने जाने वाले यात्रियों की काफी भीड होती है. इस बात के मद्देनजर महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस , नागपुर-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणा गरीब रथ, नागपुर-पुणा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को १५ से २० अक्तूबर के बीच पटरी पर दौडाने को मंजूरी दी है, इसके अलावा सेवाग्राम एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस, पुणे-भुसावल एक्सप्रेस महाराष्ट्र एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दी हैैं.
इसके साथ ही राज्य अंतर्गत ढेक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंहगड एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, तपोवन एक्सप्रेस, डीआर-एसएनएसआई एक्सप्रेस, सीएसएमटीएलयूआर एक्सप्रेस, सिध्देश्वर एक्सप्रेस, महालक्ष्मी एक्सप्रेस, हुतात्मा एक्सप्रेस, पुणे-नांदेड एक्सप्रेसभी जल्दी शुरु होगी. इन गाडियों को भी महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने हरी झंडी दे दी है. रेल विभाग ने १९ नियमित और आईएसओमार्क पांच स्पेशल रेलगाडियों की सूची तैयार की है. उसमें से कुछ ८ से १० दिन और कुछ १५ दिन में शुरु होने की संभावना है.

यह १९ रेलगाडियां दौडगी

११००७/११००८ ढेक्कन एक्सप्रेस
१२१२७/१२१२८ पुणे-इंटरसिटी
११००९/११०१० सिंहगड एक्सप्रेस
१२१२५/१२१२६ प्रगति एक्सप्रेस
१२१११/१२११२ मुंबई-अमरावती अंबा एक्सप्रेस
१२१३९/१२१४० मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
१२१०५/१२१०६ मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस
१२०७१/१२०७२ जनशताब्दी एक्सप्रेस
१७६१७/१७६१८ मुंबई-नांदेड तपोवन एक्सप्रेस
१२१३२/१२१३३ दादर-साई नगर एक्सप्रेस
१२१०७/२२१०८ मुंबई-लातूर एक्सप्रेस
१२१३५/१२१३६ नागपुर-पुणे सुपर फास्ट एक्सप्रेस
१२११३/१२११४ पुणे-नागपुर गरीब रथ
११०२६/११०२५ पुणे-भुसावल एक्सप्रेस
११०३९/११०४० कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस
१२११५/१२११६ सिध्देश्वर एक्सप्रेस
१७४११/१७४१२ महालक्ष्मी एक्सप्रेस
१२१५७/१२१५८ हुतात्मा एक्सप्रेस
१२७२९/१२७३० पुणे-नांदेड सुपर फास्ट एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button