अमरावतीमुख्य समाचार

अंबा एक्सप्रेस २५ से दौड़ेगी नियमित पटरी पर

सांसद नवनीत राणा के प्रयास लाए रंग

अमरावती/दि.१९-अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस २५ जनवरी से नियमित पटरी पर दौडऩेवाली है. तकरीबन १० माह बाद अब यात्रियों को अमरावती से सीधे मुंबई जाने का मौका मिलेगा. साथ ही यात्रियों की आरक्षण के लिए होनेवाली भागदौड़ भी रूकेगी.
बता दें कि कोविड-१९ महामारी के चलते यात्री ट्रेनें भी बंद कर दी गई थीं. वहीं अनलॉक के बाद केवल स्पेशल ट्रेनों को ही रेल विभाग की ओर से चलाया जा रहा था. इन स्पेशल ट्रेनों को पकडने के लिए अमरावती शहर के यात्रियों को बडनेरा स्टेशन पर जाना पड़ रहा था. अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस बंद रहने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी थीं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ पत्राचार किया. जिसके बाद अमरावती में भुसावल मंडल प्रबंधक विवेक गुप्ता के सामने सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्व मेें युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, डीआरयूसीसी सदस्य नितीन बोरेकर, अयुब खान, विलास वाडेकर, प्रवीण सावले, अजय जैस्वाल, अलताफ खान ने मुद्दे को उठाया था. जिसके बाद रेल मंडल की ओर से अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस को नियमित चलाने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते अब अंबा एक्सप्रेस २५ जनवरी से अमरावती रेलवे स्टेशन पर से नियमित दौड़ेगी.

Back to top button