नवरात्री के लिए सजे अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर
दो वर्ष बाद मंदिरों में दिखेगा चहल-पहलवाला नजारा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – कल गुरूवार 7 अक्तूबर को घटस्थापना पर्व के साथ ही नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रोत्सव का प्रारंभ होने जा रहा है और राज्य सरकार द्वारा कोविड काल व लॉकडाउन के बाद घटस्थापना पर्व से ही सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में इस वक्त अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में नवरात्रोत्सव को लेकर जबर्दस्त तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत मंदिर के गर्भगृहों में आकर्षक साज-सज्जा करने के साथ ही भाविक श्रध्दालुओं की भीडभाड को टालने तथा सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करवाने हेतु तमाम आवश्यक इंतजाम किये जा रहे है.
इस वर्ष यद्यपि प्रशासन द्वारा नवरात्रोत्सव पर आयोजीत होनेवाले अंबादेवी मेले को लेकर अनुमति नहीं दी गई है. किंतु अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में आनेवाले भाविकों की संभावित भीड को देखते हुए राजकमल चौक से अंबादेवी मंदिर की ओर जानेवाली सडक के दोनोें ओर स्थित विभिन्न जीवनोपयोगी वस्तुओं की दुकाने सजनी शुरू हो गई है. ऐसे में शहर के बाजारों में अभी से चहल-पहल का नजारा दिखाई दे रहा है. बता दें कि, प्रतिवर्ष यहां पर नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी का मेला सजता है. किंतु गत वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे एवं लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद करवाने के साथ ही धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसकी वजह से गणेशोत्सव व नवरात्रोत्सव पूरी तरह से फीका रहा तथा अंबादेवी के मेले का आयोजन भी नहीं हुआ था. इस वर्ष भी कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अंबादेवी मेले के आयोजन को अनुमति नहीं दी गई है.