कल से शुरू होगा अंबादेवी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर
-
पुराना बायपास स्थित सलुजा सेलीब्रेशन पार्क बना कोविड हॉस्पिटल
-
राव हॉस्पिटल का स्वास्थ्यपूर्ण उपक्रम
-
८० बेड के अस्पताल में ४० बेड का होगा आयसीयू
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – स्थानीय पुराना बायपास यानी एमआयडीसी रोड स्थित सलुजा सेलीब्रेशन पार्क में राव हॉस्पिटल द्वारा अंबादेवी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एन्ड आयसीयु शुरू किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ बुधवार ३० सितंबर को होने जा रहा है. इस कोविड हॉस्पिटल में ८० बेड की व्यवस्था उपलब्ध होगी. जिसमें से ४० बेड का आयसीयू वॉर्ड रहेगा. अत्याधूनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त इस अंबादेवी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भरती होनेवाले मरीजों के इलाज हेतु डॉ. मनोज निचत (एमबीबीएस, एमडी मेडीसीन), डॉ. गौरव वसूले (एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी, कॉर्डिओलॉजी), डॉ. पवन मालुसरे (एमबीबीएस, फिजीशियन), डॉ. माधुरी गाढेकर नवले (एमबीबीएस, एमडी, डीएमसीएच, कन्सलटंट हेमाटो-ऑन्कोलॉजीस्ट), डॉ. अंकूशविजय नवले (एमबीबीएस, डी-ऑर्थो, स्पाईन सर्जरी विशेषज्ञ व कोविड ए्नसपर्ट) इन डॉक्टरों द्वारा अपनी विशेष तौर पर प्रशिक्षित टीम के साथ मरीजों का इलाज किया जायेगा. साथ ही इस अस्पताल के व्यवस्थापन का जिम्मा सलुजा सेलीब्रेशन पार्क के संचालक नवलजीतqसह सलुजा द्वारा किया जायेगा. इस अस्पताल में उपलब्ध रहनेवाले ४० आयसीयू बेड के लिए ऑ्िनसजन पॉइंट व वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है और स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा भी इस अस्पताल को शुरू करने के संदर्भ में अपनी अनुमति दी जा चुकी है. ऐसे में यह अस्पताल बुधवार ३० सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस अस्पताल में भरती होनेवाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही दोनों समय चाय, नाश्ता, भोजन व हाई-टी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. जिसके लिए यहां विशेष तौर पर इंतजाम किये गये है. बता दें कि, सलुजा सेलीब्रेशन पार्क शहर के ख्यातनाम होटल ईगल के संचालक सलुजा परिवार द्वारा संचालित किया जाता है. ऐसे में यहां पर जहां एक ओर डॉक्टरों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु हर संभव प्रयास किये जायेंगे. वहीं इस अस्पताल में भरती होनेवाले मरीजों के भोजन एवं चाय, नाश्ते से संबंधित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. साथ ही यहां पर सभी मरीजों को दोनों समय गरमागरम काढे और भांप की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. उक्ताशय की जानकारी सलुजा सेलीब्रेशन पार्क के संचालक नवलजीतqसह सलुजा द्वारा दी गई है.