अमरावती/दि.१६- राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद से बीते आठ माह से बंद रहनेवाला अंबादेवी मंदिर के कपाट भी भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए है.
हालांकि अंबादेवी मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
सोमवार की शाम श्री अंबादेवी संस्थान की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें मंदिर सुबह ६ से ११.३०, दोपहर १२ से ५ और शाम ५.३० से ८ बजे तक दर्शनार्थ खुला रखा जाएगा. रात ८ बजे के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. सुबह ११.३० से १२ व शाम ५ से ५.३० बजे तक मंदिर को सैनिटाईज किया जाएगा. जिसके चलते मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा मंदिर में दर्शनार्थ आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाईजर का प्रबंध प्रवेश द्वार के पास किया गया है. बीमार, बुजुर्गो को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, मंदिर में मास्क अनिवार्य रहेगा, मास्के के बगैर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा. ओटी के अलावा दान को लेकर अलग से प्रबंध किया गया है. मंदिर में कोई भी सामान नहीं ला सकते. कम से कम समय में दर्शन लेकर अन्यों को भी दर्शन का अवसर देकर असुविधाएं टालने का अनुरोध किया गया है.