अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचार
सनातन धर्म पर आंबेडकर भी बोले
अकोला/दि.4- तमिलनाडू के सीएम स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन व्दारा सनातन धर्म को डेंगू जैसी बीमारी बताने के बाद वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने भी अपनी राय दी है. आंबेडकर ने कहा कि सनातन धर्म अस्पृश्यता मानने वाला है. फिर उसे हम कैसे स्वीकार कर सकते हैं? जिससे नई चर्चा आरंभ होने की संभावना है. स्टालिन ने कहा था कि सनातन नाम संस्कृत से आया है. जिसका अर्थ होता है शाश्वत. अर्थात जो बदला नहीं जा सकता. कोई भी प्रश्न नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सनातन में जाति के आधार पर लोगों में फूट डाली. महिलाओं को आग में धकेला. उस दौर में बाल विवाह भी हुए थे. किंतु प्रमुख सरकार ने महिलाओं को बसों में नि:शुल्क प्रवास सुविधा दी है.