कोल्हापुर/दि.17- कांगे्रस नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी की पहल पर बने विरोधी दलों के संगठन इंडिया में आने के लिए वंचित बहुजन आघाडी को गुहार लगाई है. उन्होंने वंचित के नेता प्रकाश आंबेडकर से इस गठजोड में सहभागी होने का आवाहन किया है. चव्हाण ने स्पष्ट कर दिया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. आंबेडकर इंडिया में आए तो गठजोड का फायदा ही होगा. चव्हाण ने कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस को देने की मांग भी लगे हाथ साथी दलों से कर डाली.
उन्होंने भाजपा की राजनीति की आलोचना की. तोडफोडकर उम्मीदवार बनाते हैैं, फिर कहते है हमारे यहां परिवारवाद नहीं. हमारे चुनकर आए लोगों को उम्मीदवारी दी जा रही है. भाजपा ने राज्य में बडी तोडफोड की है. हमारे नए गठजोड से भाजपा घबरा गई है. चव्हाण ने प्रश्न उठाया कि भाजपा के पास बहुमत है तो उसे अन्य लोगों की जरुरत क्यों पड रही है.