आंबेडकर ने ठुकराया न्यौता
भाजपा-संघ ने हाईजैक किया प्राण प्रतिष्ठा समारोह
* मेरे दादा ने चेताया था
अमरावती/दि. 19– वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष, पूर्व सांसद एड. प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर ने राम जन्मभूमि न्यास व्दारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के आमंत्रण को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि कथित समारोह में वे शामिल नहीं होंगे. क्योंकि और आरएसएस ने इस समारोह को हथिया लिया है. एक धार्मिक समारोह चुनाव फायदे के लिए एक राजनीतिक अभियान बन चुका है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को भेजे पत्र में बालासाहब आंबेडकर ने यह भी कहा कि उनके दादा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने चेताया था कि अगर राजनीतिक पार्टियां धर्म, पंथ को देश से उपर रखेगी तो हमारी आजादी दूसरी बार खतरें में आ जाएगी. इस बार शायद हम उसे हमेशा के लिए खो देंगे. आज यह डर सही साबित हो गया है. भाजपा-आरएसएस अपने फायदे के लिए इस समारोह को हडप चुकी हैं. अंत में बालासाहब ने जय फुले, जय सावित्री, जय शाहू, और जयभीम का नारा दिया .