अकोलामुख्य समाचार

अकोला जिप में वंचित की ‘आघाडी’

अकोला में ‘आंबेडकरी’ प्रभाव बरकरार

  •  14 में से 6 सीटों पर वंचित के प्रत्याशी रहे विजयी

  •  राकांपा के 2 तथा सेना, भाजपा, कांग्रेस व प्रहार के 1-1 सदस्य निर्वाचित

  •  दो स्थानों पर निर्दलियों को मिली सफलता

अकोला/प्रतिनिधि दि.6 – ओबीसी आरक्षण रद्द होने के चलते रिक्त हुई सीटों के लिए करवाये गये उपचुनाव में अकोला जिला परिषद में एड. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्ववाली वंचित बहुजन आघाडी ने अपना जबर्दस्त दबदबा दिखाया है. अकोला जिप की 14 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस को 2 सीटों पर सफलता मिली. इसके अलावा शिवसेना, भाजपा, कांग्रेस व प्रहार जैसे दलों को केवल एक-एक सीट पर ही सफलता मिली है. साथ ही दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक अकोला जिप की 14 सीटों के लिए हुए चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी शंकरराव इंगले (घुसर), मिरा बावणे (अंदुरा), सुशांत बोरडे (कुरणखेड), सुनील फाटकर (शिर्ला), राम गव्हाणकर (देगांव) तथा संगीता अढावू (तलेगांव) विजयी हुए है. वहीं राकांपा की किरण अवताडे (कानशिवणी) तथा सुमन गावंडे (दगडपारवा) ने उपचुनाव में जीत हासिल की. साथ ही दो निर्दलीयों के तौर पर लाखपुरी से सम्राट डोंगरदिवे तथा अडगांव से प्रमोदिनी कोल्हे विजयी हुए. इसके अलावा अकोलखेड से शिवसेना के जगन्नाथ निचल, बपोरी से भाजपा की माया कावरे, दानापुर से कांग्रेस के गजानन काकड तथा कुटासा से प्रहार व शिवसेना की स्फूर्ति गावंडे ने जीत हासिल की. अकोला जिला परिषद के उपचुनाव के नतीजों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य की राजनीति में अपना अच्छा-खासा प्रभाव रखनेवाले वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर ने अपने गृह जिले में अपना शानदार दबदबा दिखाया है और तमाम बडे दलों के प्रत्याशियों को पीछे छोडते हुए वंचित बहुजन आघाडी ने 14 में से 6 सीटों पर जीत हासिल की है.

Related Articles

Back to top button