धामणगांव रेलवे/दि.१४ – शहर के जे.बी. पार्क के नजदीक अंजनसिंगी मार्ग पर एम्बुलेंस ने एक दुपहिया सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल दुपहिया सवार की हालत चिंताजनक है. उसे दाभाडा गांव के पूर्व उपसरपंच संजय पनपालिया ने तत्काल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एम्बुलेंस चालक व अन्य एक को मामूली चोट आयी है. यह हादसा मंगलवार की शाम साढे पांच बजे के करीब घटित हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के अशोकनगर में रहनेवाले अमोल वाढवे व विनोद वाढवे यह एम्बुलेंस नंबर एमएच-३२ क्यू-३१२४ लेकर आदर्श महाविद्यालय की दिशा से धामणगांव शहर की तरफ आ रहे थे. वहीं नागपुर के मिलिंद सायखेडकर अपनी दुपहिया नंबर एमएच-३१ डीपी-९१६२ से आ रहे थे. तभी एम्बुलेंस ने मिलिंद सायखेडकर की दुपहिया को टक्कर मार दी. हादसे में मिलिंद सायखेडकर एक पत्थर पर जा गिरे. वहीं हादसे में एम्बुलेंस चालक व अन्य एक व्यक्ति भी चोटिल हुआ. इतना ही नहीं तो एम्बुलेंस के सामने का कांच भी फूट गया. घायल व्यक्ति सड़क पर दर्द से कराह रहा था. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल युवक की मदद करने के बजाए दुर्घटना के वीडियो तैयार करते नजर आए. इसी समय दाभाडा केे पूर्व उपसरपंच संजय पनपालिया भी अपने परिवार के साथ गांव लौट रहे थे. तभी उन्होंने इंसानियत का परिचय देते हुए अपने परिवार के सदस्यों को वाहन में से उतारकर घायल युवक को वाहन में डालकर तत्काल धामणगांव ग्रामीण अस्पताल में लाया और उसके इलाज की व्यवस्था की. इसी दरम्यिान दत्तापुर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक शिवशंकर खेडेकर घटनास्थल पर पहुंचे व पंचनामा किया. एम्बुलेंस चालक व अन्य एक को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. मामले की जांच दत्तापुर पुलिस कर रही है.