एम्बुलन्स चालकों ने अपने साथी को दी अनूठी बिदाई
-
एम्बुलन्स चालक अजय पुनसे की हुई थी कोरोना से मौत
-
शवागार से श्मशान तक निकली एम्बुलन्स की रैली
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – शहर में एम्बुलन्स चालक का काम करनेवाले अजय किसनराव पुनसे की गत रोज कोविड संक्रमण के चलते कोविड अस्पताल में मौत हो गयी. जिसके बाद उसके शव को जिला शवागार में रखा गया. जहां पर बुधवार की सुबह कई एम्बुलन्स चालक अपने एम्बुलन्स वाहनों को लेकर उपस्थित हुए और जब शवागार से अजय पुनसे का शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, तब सभी एम्बुलन्स चालकों ने अपने साथी को भावभिनी श्रध्दांजलि अर्पित की. साथ ही जब पुनसे परिजनों के साथ मनपा का स्वास्थ्य पथक अजय पुनसे के शव को लेकर मोक्षधाम जाने हेतु रवाना हुआ, तो शव वाहिका के पीछे दर्जनों एम्बुलन्स वाहनों का रेला चल पडा. इस जरिये सभी एम्बुलन्स चालकों ने अपने साथी को बेहद अनूठे ढंग से सम्मानपूर्वक अंतिम बिदाई दी.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के साथ ही एम्बुलन्स चालकों की भुमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एम्बुलन्स वाहन चालकोें द्वारा दिन-रात कोविड सहित अन्य बीमारियों से पीडित मरीजों को लाने-ले जाने का काम किया जाता है. ऐसे में उनके कोविड संक्रमण की चपेट में आने का खतरा लगातार बना रहता है. बावजूद इसके एम्बुलन्स चालक हर तरह का खतरा उठाने के साथ ही प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए कोविड संक्रमित मरीजों सहित अन्य बीमारियों से पीडित मरीजों को लाने-ले जाने का काम कर रहे है. इसी दौरान अजय पुनसे कोविड संक्रमण की चपेट में आया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.