अमरावतीमुख्य समाचार

पंचवटी चौक पर चलती एम्बुलेंस में आग

  •  मरीज को पीडीएमसी में भर्ती कर लौट रही थी एम्बुलेंस

  •  सौभाग्य से जनहानी टली

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – स्थानीय पंचवटी चौक स्थित डॉ.पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में आज सुबह मरीज को भर्ती कर इर्विन की ओर वापस आ रही एम्बुलेंस क्रमांक एमएच 40/एटी-0427 को अचानक आग लग गई. सुदैव से चालक ने समय सूचकता दिखाते हुए एम्बुलेंस को सडक के थोडा किनारे कर लिया. जिससे बडा हादसा टल गया. यह एम्बुलेंस जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर व्दारा मरीजों की सेवा में समर्पित की गई है. आज सुबह एम्बुलेंस के चालक ने एक मरीज को डॉ.पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से वह वापस इव्रिन की ओर आ रहा था. उसी समय अचानक एम्बुलेंस में शार्टसर्कीट हो गया और उसमें आग लग गई. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई. दमकल विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी.

Back to top button