अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

47261 मरीजों तक पहुंची एम्बुलेंस

एक वर्ष का लेखा जोखा

* जिले में 31 एम्बुलेंस कार्यरत
अमरावती/ दि.3-शासन की 108 एम्बुलेंस सेवा कारगर साबित हो रही है. पिछले 365 दिनों में 47261 मरीजों को एम्बुलेंस ने तत्काल उनके घर के पास पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया. जिसमें दुर्गम मेलघाट क्षेत्र के भी सैकडों रूग्णों का समावेश रहा. जिला संयोजक डॉ. नरेंद्र अब्रुक ने बताया कि 10 वर्षो में तीन लाख से अधिक जख्मियों तक एम्बुलेंस सेवा पहुंची है. यह अपने आप में रिकार्ड और सराहनीय है. 12 प्रकार की सेवाएं एम्बुलेंस से दी जा रही है.
1 हजार दुर्घटनाग्रस्त
डॉ. अब्रुक ने बताया कि बीते वर्ष 2024 में हजारों लोगों को 108 रूग्णवाहिका सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें 1 हजार दुर्घटनाग्रस्त घायलों का समावेश रहा. विविध बीमारियों से ग्रस्त 35 हजार से अधिक रूग्ण सरकारी अस्पताल तत्परता से पहुंचाए गये. 981 महिलाओं की प्रसूति भी रूग्णवाहिका में करवाई गई. यह बडी उपलब्धि है. जच्चा- बच्चा स्वस्थ रहे, इसकी सावधानी रखी गई.
* जिले में 31 एम्बुलेंस कार्यरत
डॉ. अबु्रक के अनुसार जिले में मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसीलों के अति दुर्गम भागों से गर्भवती, घायलों, गंभीर बीमार लोगों को एम्बुलेंस से जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने का प्रयास किया गया. बैरागड, चिखलदरा, सेमाडोह, हरिसाल, धारणी, धूलघाट, हतरू, चुर्णी, बीजूधावडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द्रों में 9, अन्य 22 एम्बुलेंस कार्यरत हैं. डॉक्टर्स का भी बडा सहयोग प्राप्त होता है. परिचर और डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं.
* 12 प्रकार की सेवाओं का लाभ
झगडे में घायल हो या दुर्घटना में, गर्भवती, झुलसे, करंट से घायल, गंभीर बीमार, बिजली गिरने से घायल को तत्परता से एम्बुलेन्स के जरिए उपचार हेतु अस्पताल लाना और उनका तत्परता से इलाज करवाना 108 एम्बुलेंस का काम है. 12 प्रकार की सेवा देने की जानकारी डॉ. अब्रुक ने दी. उन्होंने बीते वर्ष दुर्घटनाग्रस्त 1075, जानलेवा हमले में घायल 311, 91 झुलसे हुए, 1131 हार्ट अटैक, 32 चक्कर आकर गिरनेवाले, नशा- विषबाधा5 2035, प्रसूति- गर्भधारणा 2414, करंट के 17, गंभीर बीमार 35115, आत्महत्या की कोशिश करनेवाले 29, लैब में जांच के लिए 4901 लोगों को ले जाना और अन्य 1110 इस प्रकार कुल 47261 मरीजों को 108 एम्बुलेंस सेवा दी गई.

Back to top button