मुख्य समाचारविदर्भ

अमित देशमुख भी भाजपा की राह पर

विधायक संभाजी पाटील ने दिये संकेत

* बावणकुले ने जल्द ही और भी पटाखे फूटने की बात कही
औरंगाबाद/ दि.12 – अपने समय के कद्दावर कांग्रेसी नेता रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विलासराव देशमुख के बेटे व पूर्व मंत्री अमित देशमुख जल्द ही कांग्रेस छोडकर भाजपा की राह पकड सकते है, ऐसी जोरदार चर्चा इस समय लातूर में चल रही है. इस संदर्भ में भाजपा विधायक संभाजी पाटील निलंगेकर व्दारा दिये गए बयान के बाद मराठवाडा में हर ओर यही चर्चा है. वही आज औरंगाबाद दौरे पर रहते समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावणकुले ने इस चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बहुत जल्द राज्य के कई बडे व दिग्गज नेता भाजपा में प्रवेश करेंगे और जल्द ही काफी पटाखे फूटने वाले है. बावणकुले ने यहां तक कहा कि, अगले कुछ दिनों में महाविकास आघाडी पूरी तरह से खाली हो जाएगी.
वहीं दूसरी ओर आज पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण भी औरंगाबाद में थे, लेकिन उन्होंने अमित देशमुख की कांग्रेस छोडकर भाजपा में प्रवेश करने को लेकर अपनी ओर से कोई भी प्रतिकिया देना टाला. साथ ही यह भी कहा कि, अमित देशमुख भाजपा में जायेंगे या नहीं, यह भाजपावालों को बेहतर पता होगा. उल्लेखनीय है कि, भाजपा विधायक संभाजी पाटील निलंगेकर ने कहा था कि, राजनीतिक विरासत और सत्ता की परंपरा को टिकाये रखने हेतु विधायक अमित देशमुख भाजपा में आने के इच्छूक है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें भाजपा में प्रवेश नहीं मिलेगा. परंतु विधायक निलंगेकर के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री अमित देशमुख के भाजपा में आने की अटकले तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button