अमरावतीमुख्य समाचार

अमित शाह का अकोला दौरा स्थगित

अमरावती /दि.13– छपते-छपते मिली खबर के अनुसार देश के गृह मंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा स्थगित कर दिया गया है. शाह परसों 15 फरवरी को औरंगाबाद और अकोला आ रहे थे. उनके दौरे की जोरदार तैयारी शुरु हो गई थी. किंतु अचानक उनका दौरा स्थगित किये जाने का समाचार है. दौरा स्थगित करने का कारण अभी समझमें नहीं आया है. बता दें कि, कुछ रोज पहले यवतमाल और वाशिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी दौरे का नियोजन था. वह भी अज्ञात कारणों से रद्द किया गया है. पीएम मोदी कल युएई के दौरे पर जाने वाले है.

Back to top button