पुणे /दि.26– देश में संसदीय चुनाव होने में अब कुछ माह का समय ही शेष रह गया है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों में अपने-अपने स्तर पर तैयारियां करनी शुरु कर दी है. जिनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी शामिल है और मनसे द्बारा पुणे संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी मनसे नेता अमित ठाकरे पर सौंपी गई है. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
पता चला है कि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पुणे संसदीय क्षेत्र पर विशेष ध्यान है. जिसके चलते उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र में पार्टी के लिए मोर्चाबंदी करने की जिम्मेदारी अपने बेटे अमित ठाकरे को सौंपने का निर्णय लिया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, आगामी चुनाव के लिए मनसे द्बारा महाविकास आघाडी का साथ दिया जाता है. या भाजपा सेना महायुती का समर्थन किया जाता है. इसे लेकर अब तक निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन मनसे द्बारा आगामी चुनाव को लेकर अभी से ही जोरदार ढंग से तैयारी की जा रही है.