देश दुनियामुख्य समाचार

महाराष्ट्र से ही स्मोक बम लेकर गया था अमोल

ऐसे हुई थी संसद में हंगामें की प्लानिंग

नई दिल्ली /दि.14– गत रोज 2 युवकों ने संसद भवन में प्रवेश करने के बाद लोकसभा के सदन में जमकर हंगामा मचाया था. वहीं दो अन्य लोगों ने संसद भवन परिसर में उत्पात किया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 6 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. जिसमें से सदन के भीतर घुसे 2 युवकों के नाम सागर शर्मा व मनोरंजन डी बताए गए है. साथ ही संसद परिसर से निलम आजाद व अमोल शिंदे को पकडा गया है. इनमें से अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है और अमोल ने ही रंगीन धुआ फेकने वाले फटाके महाराष्ट्र से अपने साथ दिल्ली लाये थे, ऐसी जानकारी सामने आयी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज भगतसिंह फैन क्लब के साथ जुडे हुए थे और उनकी डेढ वर्ष पहले मैसूर में मुलाकात हुई थी. पश्चात वे 9 महिने बाद एक बार फिर मिले और उस समय उन्होंने संसद में घुसने की योजना बनाई. जिसके चलते इस वर्ष हुए बजट अधिवेशन के दौरान मनोरंजन डी बंगलुरु से दिल्ली आया था और उसने संसद की रेकी की थी. वहीं जुलाई माह में सागर लखनउ से दिल्ली आया था. परंतु उसे संसद के भीतर प्रवेश नहीं मिला था, तो उसने संसद भवन परिसर की ही रेकी की थी. रेकी के दौरान मनोरंजन डी को भी यह बात समझमें आयी थी कि, संसद में प्रवेश करते समय जुतों की जांच नहीं होती. यह वजह है कि, सभी आरोपी अपने जूतों में स्मोक बम छिपाकर संसद भवन परिसर पहुंचे थे. हालांकि इससे पहले 10 दिसंबर को ही सभी आरोपी एक-एक कर अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे और 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम स्थित विक्की व वृंदा के घर पहुंच गए. जहां पर ललीत झां नामक युवक भी पहुंचा था. इस समय महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंचा अमोल शिंदे अपने साथ धुआ छोडने वाले पटाखे लेकर आया था. पश्चात 13 दिसंबर की सुबह 9 बजे सागर शर्मा ने सांसद प्रताप सिन्हा के निजी सहायक से संसद में प्रवेश करने हेतु पास हाासिल की और फिर सभी आरोपी इंडिया गेट पर मिले. जहां पर अमोल ने भी सभी को स्मोक बम दिए. इसके बाद सागर शर्मा व मनोरंजन डी दोपहर 12 बजे के आसपास संसद के भीतर गए. वहीं अमोल व नीलम संसद भवन के बाहर रुककर नारेबाजी करने लगे. इस समय ललीत झां उनका वीडियो बना रहा था और सभी आरोपी सिग्नल एप के जरिए एक दूसरे से जुडे हुए थे. पश्चात हो हल्ला व हंगामा मचने के बाद सभी लोगों के मोबाइल लेकर ललीत झां वहां से फरार हो गया.

Related Articles

Back to top button