-
कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ साढे तीन हजार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ -अमरावती में शुक्रवार की दोपहर बाद तक ३३ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर ३ हजार ५०० पर जा पहुंचा है. अमरावती शहर सहित जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है. गत रोज भी अमरावती में देर रात तक ७७ कोरोना संक्रमित पाये गये थे. कोरोना संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार शहर सहित जिले के लिए चिंता का सबब कही जा सकती है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब से १७ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. वहीं विलास नगर स्थित रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर में जांच के दौरान १६ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही अमरावती में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ३५०० पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक २२९६ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और १११० एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा गत रोज बडनेरा स्थित लड्ढा प्लॉट निवासी ७९ वर्षीय पुरूष तथा वर्धा जिले के आर्वी निवासी ७५ वर्षीय पुरूष की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी. जिसके चलते अमरावती में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों का आंकडा बढकर ९४ पर जा पहुंचा है.