अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती ने मुंबई, दिल्ली व इंदौर को भी पीछे छोडा

लॉकडाउन काल के बाद संक्रमितों के आंकडे ने बनाया नया रिकॉर्ड

  • राज्य के 10 फीसदी संक्रमित अमरावती में

  • कल राज्य में 6 फीसद मरीज जिले में निकले

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४– गत रोज लंबे समय बाद अमरावती जिले में एक ही दिन के दौरान 179 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही समूचे जिले में इस संक्रामक बीमारी को लेकर एक बार फिर जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया. ज्ञात रहे कि, विगत एक सप्ताह से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है और आये दिन 100 से अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जिससे एक बार फिर इस बीमारी को लेकर भय व चिंता के साथ ही चर्चाओें का दौर तेज हो चला है. इसमें भी सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, गत रोज एक ही दिन के दौरान 179 कोविड संक्रमित पाये जाने के चलते अमरावती जिले ने जारी वक्त में कभी कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट रहे मुंबई व इंदौर के साथ ही दिल्ली को भी पीछे छोड दिया. गत रोज मुंबई में 157, दिल्ली में 150 तथा इंदौर में मात्र 36 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अमरावती में एक दिन के दौरान संक्रमित पाये जानेवाले लोगों की संख्या 179 रही.
इस संदर्भ में हासिल किये गये आंकडों के मुताबिक गत रोज समूचे देश में 12 हजार 916 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक 6 हजार 356 मरीज केरल राज्य से वास्ता रखते है. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को 2 हजार 992 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 33 हजार 266 हो गयी. जिसमें से अब तक 51 हजार 169 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गत रोज अमरावती जिले में 179 की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, जो समूचे राज्य की तुलना में 5.98 फीसदी है. इसके साथ ही अमरावती जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 276 हो गयी है. जो समूचे राज्य की तुलना में 9.54 फीसद है. साथ ही अमरावती में अब तक कोविड संक्रमण की वजह से 422 मरीजों की मौत हुई है. यह राज्य में हुई मौतोें की तुलना 0.82 फीसद है. इसे अमरावती जिले के लिहाज से राहतवाली बात कहा जा सकता है कि, यहां पर कोरोना संक्रमित होने के बाद संक्रमणमुक्त होकर डिस्चार्ज प्राप्त करनेवालों का प्रमाण अधिक है और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कोरोना की वजह से होनेवाली मृत्यु दर को नियंत्रित रखने में काफी हद तक सफल रहा है.
ज्ञात रहे कि, विगत एक सप्ताह के दौरान अमरावती जिले में कोविड संक्रमण का प्रादुर्भाव दुबारा रफ्तार पकड रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के माथे पर चिंता की लकीरे देखी जा रही है और संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु तमाम प्रतिबंधात्मक उपायों को एक बार फिर कडाई के साथ लागू किये जाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

  • तीन दिनों के दौरान राज्य व जिले की स्थिति

तारीख       राज्य       अमरावती
1 फरवरी   1948           92
2 फरवरी   1927          118
3 फरवरी   2992          179
कुल         6067          389

  • कल कहां कितने मरीज मिले

केरल           6356
महाराष्ट्र        2992
अमरावती      179
मुंबई            157
दिल्ली          150
इंदौर             36

Related Articles

Back to top button