१० हजार के मुहाने पर अमरावती
-
आज १५३ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
-
कुल संक्रमितों की संख्या हुई ९८२६
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – जिले में गुरूवार को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये १५३ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ९ हजार ८२६ पर जा पहुंची है. साथ ही जिस रफ्तार से अमरावती में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है, उसे देखते हुए पूरा अनुमान है कि, आज या कल में ही कुल संक्रमितों का आंकडा १० हजार के स्तर को पार कर जाये, क्योंकि गुरूवार को समाचार लिखे जाने तक कोविड टेस्ट लैब से आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट मिलना बाकी था. इस संदर्भ में जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरूवार को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये चार बच्चों सहित १०३ पुरूषों व ४६ महिलाओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. साथ ही इन १५३ संक्रमित मरीजों में अमरावती शहर के ८४ व ग्रामीण क्षेत्रों के ५९ लोगों का समावेश है. बता दें कि, गत रोज तक कुल ७ हजार ३९८ लोगों को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल चुका था और २ हजार ५७ एक्टिव पॉजीटिव मरीज कोविड अस्पतालों में भरती थे. जिनकी संख्या बढकर अब २२१० हो गयी है. वहीं गत रोज जिला प्रशासन द्वारा तीन कोरोना संक्रमितों के दम तोड देने की जानकारी दी गई. मृतकों में अमरावती के समर्थ कालोनी निवासी ६५ वर्षीय पुरूष, मोर्शी के शम्स् कालोनी निवासी ७० वर्षीय पुरूष तथा अचलपुर की ६५ वर्षीय महिला का समावेश था. इसके साथ ही अमरावती जिले में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा बढकर २१८ पर जा पहुंचा है.