अमरावतीमुख्य समाचार

११ हजार के मुहाने पर अमरावती

  • आज ३७० की रिपोर्ट पॉजीटिव

  • कुल संक्रमितों की संख्या हुई १० हजार ९६०

  • अब तक २२८ की हो चुकी है मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – जिले में रविवार को ३७० लोगों की कोरोना(CORONA) टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसमें से १०३ लोग रैपीड एंटीजन टेस्ट तथा २६७ लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १० हजार ९६० हो गयी है और अमरावती जिला अब इस मामले में ११ हजार की संख्या के मुहाने पर पहुंच चुका है. वहीं गत रोज २४ घंटों के दौरान ५ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी थी और अब कोरोना के चलते दम तोडनेवाले मरीजों की संख्या २२८ पर जा पहुंची है.

Back to top button