मुख्य समाचार

६ हजार के मुहाने पर अमरावती

आज २६ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

  • कुल संक्रमितों की संख्या हुई ५ हजार ९२४

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – विगत ३ अप्रैल को अमरावती शहर के हाथीपुरा परिसर में कोरोना का सबसे पहला संक्रमित मरीज पाया गया था. इसके बाद से धीरे-धीरे आगे बढते हुए अब कोरोना संक्रमण ने काफी रफ्तार पकड ली है तथा इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या ६ हजार के मुहाने पर जा पहुंची है. बुधवार २ सितंबर को अमरावती जिले में दोपहर तक २६ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर ५ हजार ९२४ पर जा पहुंचा है. जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब द्वारा बुधवार की दोपहर २६ लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव दी गई. इन संक्रमितों में एक वर्षीय बालक व १६ वर्षीय किशोर सहित ११ महिलाओें व १३ पुरूषों का समावेश है. इसके साथ ही अब अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ५ हजार ९२४ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक १३५ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और ४ हजार ४१७ मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है. वहीं इस समय १ हजार ३७२ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

अकोला में कोरोना का कहर बदस्तूर – दो दिनों में हुई ४ की मौत
वहीं दूसरी ओर पडोसी जिले अकोला में कोरोना संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है. अकोला में विगत दो दिनोें के दौरान ४ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है और अब कोरोना से मरनेवालों का आंकडा १५६ पर जा पहुंचा है. वहीं बुधवार को अकोला में ६२ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके चलते यहां कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब ४ हजार १३२ हो गयी है. बुधवार को कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों में २० महिलाओं व ४२ पुरूषों का समावेश है. जिनमें सर्वाधिक २४ लोग मुर्तिजापूर शहर से वास्ता रखते है. मंगलवार व बुधवार इन दो दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते दम तोडनेवाले चार लोगों में रामदासपेठ निवासी ७६ वर्षीय पुरूष, हातरूण निवासी ५० वर्षीय पुरूष तथा मुर्तिजापूर निवासी ६५ वर्षीय पुरूष व ८० वर्षीय पुरूष का समावेश रहा. अकोला जिले में अब तक १५६ लोगों की कोरोना संंक्रमित रहने के चलते मौत हो चुकी है. वहीं कुल ४ हजार १३२ मरीजों में से ३ हजार २५२ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही इस समय ७२३ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button