अमरावती फसल मंडी संचालक मंडल की जांच हुई शुरू
-
विधायक राणा की शिकायत पर जिला उपनिबंधक कार्यालय ने उठाया कदम
-
प्रभारी उपनिबंधक भुयार की जांच अधिकारी की तौर पर नियुक्ती
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – विगत दिनों बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा (Ravi Rana) ने अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक मंडल पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए जिला उपनिबंधक (सहकारी संस्था) को सौंपे गये पत्र में मंडी के संचालक मंडल को बर्खास्त करने की मांग की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा सभी आरोपों की जांच शुरू की गई है और प्रभारी उपनिबंधक आर. व्ही. भुयार को इस मामले में जांच अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. बता दें कि, विगत २५ अगस्त को विधायक रवि राणा ने जिला उपनिबंधक के नाम पत्र जारी कर आरोप लगाया था कि, रोजंदारी कर्मचारी नियुक्त करने के मामले में संचालक मंडल ने किसी भी परिपत्रकीय निर्देशों का पालन नहीं करते हुए गैरकानूनी तरीके से करीब १७५ लोगों की नियुक्ती की है. जबकि हकीकत में फसल मंडी में इतने लोगों की जरूरत ही नहीं है, लेकिन इसके बावजूद फसल मंडी के खर्च पर इन कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए इन्हें मंडी संचालकों के घर पर काम करने हेतु नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही आर. के. वी. वाय. योजना अंतर्गत प्रशासकीय काल के दौरान बाजार समिती में २४ करोड रूपये का प्रकल्प मंजूर किया गया था. जिसके काम की शुरूआत होकर ३५ प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन संचालक मंडल की नीतियों की वजह से यह काम अपूर्ण रहने के दौरान ही इस काम का ठेका रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा बाजार समिती के उद्देशों से विसंगत विज्ञापन जारी करने के साथ ही बिना किसी पूर्व अनुमति के बडे पैमाने पर देयक जारी किये गये और कई कर्मचारियों को बिना अनुमति अग्रीम भुगतान भी किये गये. इसके अलावा कई मामलों में बाजार समिती कोई नियमों की अवहेलना करते हुए मनमाने ढंग से काम किये गये, जिनकी जांच करना जरूरी है, ऐसा विधायक राणा ने जिला उपनिबंधक को सौंपे अपने पत्र में कहा था. विधायक राणा द्वारा जारी किये गये पत्र को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा १ सितंबर को एक पत्र जारी कर इस मामले की जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इस मामले में प्रभारी उपनिबंधक आर. वी. भुयार को जांच अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.