अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती साइकिलिंग एसो. की तरफ से रंगोत्सव-2 स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.15- अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन की तरफ से रंगोत्सव-2 मासिक स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में शामिल होने के इच्छूक आगामी 28 फरवरी तक अपना नाम दर्ज करा सकते है.
अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन यह अमरावती में साइकिलिंग का महत्व बढाने के लिए, साइकिलिंग के प्रति विद्यार्थी और नागरिकों में रुची निर्माण करने के मकसद से विभिन्न उपक्रम चलाती है. हौशी साइकिल खिलाडियों के लिए शेगांव वारी, पंढरपुर वारी, अयोध्या वारी, मनाली से खारदुंगला हिमालय साइकिलिंग आदि सहल आयोजित करने सहायता करती है. साथ ही शहर के खिलाडियों का उत्साह अबाधित रखने के मकसद से रविवार को संयुक्त यानि ग्रुप राइड भी आयोजित करता है. इस स्पर्धा को हमेशा संपूर्ण देश से भारी प्रतिसाद मिलता है. इस वर्ष अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी के मार्गदर्शन में डॉ. अंजलि कविमंडन मेमोरियल हॉस्पिटल व गणपति डायग्नोस्टीक सेंटर द्वारा प्रायोजित रंगोत्सव-2 मासिक स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में संपूर्ण देश से स्पर्धक उत्साह के साथ शामिल हो रहे है. इस स्पर्धा में स्पर्धकों को अपने गांव और परिसर में साइकिल चलानी है. स्पर्धक का डेटा मोबाइल के स्ट्रावा एप के जरिए आयोजक दर्ज करते है. इस डेटा से ही स्पर्धा का नतीजा दिया जाता है.
* स्पर्धा के नियम
स्पर्धक को 31 दिन की अवधि दी जाती है. इसमें से उसे 25 दिन साइकिल चलानी रहती है. स्पर्धक ने हर दिन कम से कम 20 किमी साइकिल चलाई तो ही वह राइड ग्राह्य मानी जाती है. इस तरह से जो स्पर्धक 25 दिन में 900 किमी साइकिल चलाएगा. वह स्पर्धक स्वर्ण पदक का हकदार साबित होता है. 20 दिनों में 750 किमी चलाई तो रजत पदक और 15 दिन में 500 किमी चलाई तो कांस्य पदक का हकदार साबित होता है. साथ ही 31 दिन में से कोई भी 26 दिन हर दिन 50 किमी साइकिल चलाई, तो वह विशेष पुरस्कार का हकदार रहता है. इस स्पर्धा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी संगठना के सभी सदस्यों ने अपने कंधे पर ली है. मुख्य आयोजक संस्था के उपाध्यक्ष संजय मेंढसे है, ऐसा संगठना के जनसंपर्क अधिकारी एड. प्रवीण खांडपासोले ने कहा है. अमरावती व परिसर के साइकिल सवारों को इस चालेंज में शामिल होने का आवाहन संगठना की तरफ से किया गया है.

Back to top button