अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती जिले की बेटी ने दिखाई बहादुरी

 अफगानिस्तान से 129 भारतीयों को लाया स्वदेश वापिस

  • दर्यापुर की निवासी है एअर होस्टेस श्वेता शंके

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किये जाने के बाद वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने हेतु भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के तहत अमरावती जिले की दर्यापुर निवासी युवती ने भी बडी बहादुरी के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी देशभक्ति साबित की है और 129 भारतीयों को सुरक्षित तरीके से स्वदेश वापिस लाया है. दर्यापुर निवासी श्वेता चंद्रकांत शंके वर्ष 2017-18 के दौरान इंडियन एअरलाईन्स में बतौर एअर होस्टेस नियुक्त हुई थी और अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापिस लाने हेतु गये इंडियन एअरलाईन्स के विमान में तैनात थी. जहां से इस विमान के जरिये 129 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापिस लाया गया. श्वेता शंके के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक है तथा उनके भाई-बहन मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है.

Back to top button