मुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती जेल अधिकारियों ने करवाई राही की सोनोग्राफी

बेटी शिखा अभी भी खुश नहीं

* नक्सलवाद के आरोप से जेल में है आरोपी
* हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई मेडिकल जांच
नागपुर /दि.13- नक्सलवादियों से संबंध और उनका साथ देने का आरोपों में अमरावती जेल में बंद प्रशांत राही का जिला मध्यवर्ती कारागार के अधिकारियों ने इर्विन अस्पताल में मेडिकल जांच और उपचार करवाया. उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्बारा आरोपी की बेटी शिखा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिये गये निर्देश पर जेल अधिकारियों ने मेडिकल करवाया. किंतु शिखा ने सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई दौरान इस कवायद को नाकाफी बताया. उसने कहा कि, राही को और अच्छे उपचार की आवश्यकता हैं.
* जेल का खाना तीखा
शिखा ने पिता प्रशांत राही के पत्र का हवाला देकर कहा कि, उनके पिता की तबियत ठीक नहीं हैं. जेल में मिल रहे तीखे और मसालेदार भोजन के कारण उन्हें दस्त लग रहे हैं. उल्टीयां हो रही हैं. शिखा की याचिका के बाद जेल अधिकारियों ने प्रशांत राही को इर्विन अस्पताल ले जाकर जनरल सर्जन को बताया. सोनोग्राफी करवाई. किंतु पेट की बीमारी के विशेषज्ञ को नहीं बताया. इसलिए शिखा ने नाराजगी बताई हैं. नागपुर खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई दौरान रिपोर्ट पेश की गई. राही और 6 अन्य के विरुद्ध हुई कार्रवाई को लेकर याचिका दायर हैं. आरोपियों में साई बाबा का भी समावेश हैं. वह कभी दिल्ली विवि में प्राध्यापक था.

Related Articles

Back to top button