जनसहभाग से बनाये गये अमरावती को स्वच्छ, सुंदर और हरभरा
-
17 जनवरी से शुरू होगा वृक्ष पालकत्व अभियान
-
विधायक सुलभा खोडके का पत्रवार्ता में कथन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – अमरावती शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं हरभरा बनाने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न उपक्रम चलाये जाते है. जिसमें जनसहभागिता को जोडे जाने की भी जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अमरावती गार्डन क्लब, अमरावती मनपा तथा सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा आगामी 17 जनवरी से अमरावती शहर में वृक्ष पालकत्व अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत अमरावती के अलग-अलग इलाकों में रहनेवाले लोगोें को उनके निवास परिसर में सडक किनारे लगाये गये वृक्षों के पालकत्व की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी, ताकि शहर के हर एक व्यक्ति को वृक्षारोपण व वृक्षसंवर्धन अभियान के साथ जोडा जा सके. इस आशय का प्रतिपादन अमरावती शहर की विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रवार्ता में उपरोक्त प्रतिपादन करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, सामाजिक लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से रास्ते विकास सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण होने के बाद शहर के विभिन्न इलाकोें के नागरिकों, विशेषकर सुबह-शाम को वॉकिंग पर निकलनेवाले लोगों के माध्यम से वृक्ष पालकत्व अभियान चलाने की संकल्पना तैयार की गई है. साथ ही अपेक्षा की जा रही है कि, हर परिवार कम से कम एक और अधिक से अधिक तीन वृक्षों का पालकत्व स्वीकार करे. इस कार्य हेतु नागरिकों को अपने पास से कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. बल्कि केवल आपसी समन्वय साधते हुए अपने परिसर में लगाये गये वृक्षों का जतन व संवर्धन करना होगा. इस योजना के लिए अमरावती गार्डन क्लब द्वारा स्थापित वृक्ष संरक्षक दल के जरिये 29 दिसंबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिसके तहत सभी नागरिक स्वयंस्फूर्त रूप से शामिल हो सकेेंगे. साथ ही 15 जनवरी को एक चयन सूची घोषित करते हुए संबंधित नागरिकों को उनके द्वारा जतन किये जानेवाले वृक्षों का हस्तांतरण किया जायेगा.
साथ ही 17 जनवरी 2021 को आयोजीत विशेष कार्यक्रम में अमरावती गार्डन क्लब, अमरावती मनपा व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के साथ संबंधित परिवार का ‘वृक्ष पालकत्व विधान’ साक्षांकित किया जायेगा. इस अभियान के तहत अमरावती मनपा द्वारा वृक्षों का संरक्षण करते हुए आवारा पशुओं का बंदोबस्त किया जायेगा. साथ ही सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा वृक्षारोपण के नियोजन व प्रत्यक्ष कार्यवहन का जिम्मा संभाला जायेगा. इसके अलावा अमरावती गार्डन क्लब द्वारा वृक्षों व पुष्पवृक्षों के चयन व पोषण के संदर्भ में विशेषज्ञों की ओर से मार्गदर्शन तथा वृक्ष संरक्षक दल के जरिये नियंत्रण की जिम्मेदारी उठायी जायेगी. वहीं इस अभियान में शामिल होनेवाले परिवार को कम से कम तीन से पांच वर्ष के लिए अपने पालकत्ववाले परिसर एवं वृक्षों पर नजर रखने, अनावश्यक घास का निर्मूलन करने, वृक्ष के लिए पानी की व्यवस्था करने और कोई विशेष दिक्कत होने पर उसकी जानकारी वृक्ष संरक्षक दल तक पहुंचाने का जिम्मा उठाना होगा. इस जरिये पूरे शहर को जनसहभाग के तहत हराभरा तथा स्वच्छ व सुंदर किया जा सकेगा.
इस पत्रकार परिषद में विधायक सुलभा खोडके, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस. टी. थोटांगे, उपविभागीय अभियंता एच. झेड. काझी, सहायक अभियंता विनोद बोरसे, उपअभियंता एन. आर. देशमुख, गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर, सचिव डॉ. रेखा मग्गीरवार, मनपा के उद्यान अधिक्षक मुकूंद राउत, गार्डन क्लब पदाधिकारी डॉ. गणेश हेडाउ, प्रा. डॉ. वी. आर. देशमुख, सुभाष भावे, यश खोडके आदि उपस्थित थे.