अमरावतीमुख्य समाचार

प्रशंसनीय है अमरावती मनपा का बजट

पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रा. घोंगडे ने की तारीफ

अमरावती/दि.31 – हाल ही में अमरावती मनपा के आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने वर्ष 2023-24 के लिए अमरावती मनपा का बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने प्रतिभाशक्ति एवं राजनीति रहित कल्पकता का अमरावतीवासियों को दर्शन कराया. साथ ही वर्ष 1992 ेंके बाद पहली बार लागू हुए प्रशासक राज के अवसर पर बेहद कुशलतापूर्वक प्रयोग करते हुए यह बजट पेश किया. जिसके लिए आयुक्त आष्टीकर और उनकी टीम का अभिनंदन किया जाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन अमरावती मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रा. भालचंद्र घोंगडे द्बारा किया गया है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व स्थायी सभापति प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने यह भी कहा कि, अगर स्थानीय निकाय में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप न हो, तो एक अनुभवी प्रशासकीय अधिकारी इतना बेहतरीन बजट पेश कर सकता है. इसका उदाहरण हम सबसे सामने है. लेकिन यद्यपि यह बजट बेहद आकर्षित करने वाला है. परंतु इस पर अमल करना अपने आप में एक बडी चुनौति है. क्योंकि अधिनस्थ अधिकारी इस पर अमल हेतु मानसिक रुप से कितने तैयार है. यह भी देखना बेहद जरुरी होगा.
प्रा. भालचंद्र घोंगडे के मुताबिक अमरावती शहर को किन-किन बातों की जरुरत है, इसका पूरा एहसास रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है. जो कम से कम अगले तीन वर्ष तक बेहद काम में आता रहेगा. ऐसे में इसे जनकल्याणकारी व विकासात्मक बजट कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button