अमरावती मनपा को दो करोड़ का ईनाम
माझी वसुंधरा अभियान में जिलाधिकारी कार्यालय और मिनी मंत्रालय भी श्रेष्ठ
* संभाग में बुलढाणा, नांदगांव, वरुड की भी बाजी
अमरावती/दि.7- राज्य शासन के माझी वसुंधरा अभियान में अमरावती मनपा को दो करोड़ रुपए का अवार्ड प्राप्त हुआ है. उसी प्रकार संभाग स्तर पर अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय और जिला परिषद ने बाजी मारी है. पालिका और नगर पंचायत श्रेणी में संभाग ने बुलढाणा में डेढ़ करोड़ का अवार्ड जीता है. बता दें कि अमृत शहर और अन्य मापदंडों पर आधारित वसुंधरा पुरस्कार का वितरण गत सोमवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर मुंबई में किया गया. नांदगांव खंडेश्वर तहसील नगर पंचायत को 1 करोड़, वरुड पालिका को डेढ़ करोड़ का अवार्ड मिला है. देखा जाए तो मुंबई, पुणे और पश्चिम महाराष्ट्र के शहरों का नंबर अच्छा रहा है. ग्रामपंचायत स्तर पर संभाग में पारडी ने पुरस्कार जीता है. विभाग स्तर पर जरुड ग्रापं और मालखेड बु. पंचायत प्रदेश में 58 वें क्रमांक पर रही. सिंधखेड ग्रामपंचायत को राज्यस्तर पर द्वितीय क्रमांक प्राप्त हुआ.
उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत अमृत वन, वृक्षारोपण, स्मृति वन, शहरी वन, सार्वजनिक बगीचे, रोप वाटिका, जलसंवर्धन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, नदी-नाले, पुनर्जीवित करना और अन्य कामों के 7500 गुण प्रत्येक स्तर पर रखे गए थे. माझी वसुंधरा 3.0 मेें 411 शहरी स्वायत्त संस्था और 16413 ग्राम पंचायत में भाग लिया था. अमरावती जिले को कुल 10 करोड़ की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई है.