अमरावती मनपा क्षेत्र व अचलपुर होंगे कंटेनमेंट झोन
-
अकोला व यवतमाल के भी कई इलाकों का समावेश
-
मुख्य सचिव ने जिलाधीश को भेजा पत्र
-
तत्काल कड़े कदम उठाने का निर्देश
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 19 – इस समय अमरावती मनपा क्षेत्र सहित अचलपुर तहसील क्षेत्र में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं, उसे देखते हुए जिले के इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट झोन घोषित कर दिया जाये. साथ ही इन दोनों इलाकों में संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कड़े कदम उठाते हुए तमाम आवश्यक उपाय किये जायें. इस आशय का पत्र राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय को भेजा गया है.
मुख्य सचिव द्वारा अमरावती जिले सहित यवतमाल व अकोला जिले के कई इलाकों को भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक मानते हुए संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट झोन घोषित करने का निर्देश संबंधित जिला प्रशासन को दिये गये हैं, जिसके चलते यवतमाल जिले के यवतमाल, पुसद व पांढरकवडा नगरपालिका क्षेत्र तथा अकोला जिले के अकोट व मुर्तिजापुर तहसील सहित अकोला मनपा क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित करने की बात कही गई है. इन सभी इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और हालात लगातार अनियंत्रित होते जा रहे हैं. जिसके चलते गत रोज ही राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने सभी संभागीय आयुक्तों, जिलाधीशों, मनपा आयुक्तों व पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ऑनलाईन समीक्षा बैठक की थी, जिसमें विचार विमर्श होने के बाद अत्याधिक संक्रमण रहनेवाले जिलों व शहरों में कड़े उपाय किये जाने का निर्णय लिया गया है .