अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

एनडीए व एनए परीक्षा हेतु आज अमरावती-नागपुर विशेष ट्रेन

पहले से आरक्षण करानेवालों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति

  •  मध्यरात्रि १२.१५ बजे छूटेगी अमरावती स्टेशन से

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – नैशनल डिफेन्स अकादमी (National Defense Academy) तथा नेवल अकादमी की एनडीए (NDA) व एनए (NA) परीक्षा हेतु अमरावती से नागपुर जाने व वापिस आने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था मध्य रेल विभाग द्वारा की जा रही है. जिसके अनुसार ६ सितंबर की रात १२.१५ बजे अमरावती रेल्वे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन नागपुर के लिए छोडी जायेगी, जो ६ सितंबर की सुबह ५.२५ बजे नागपुर पहुचेंगी और वापसी की यात्रा हेतु यह ट्रेन सोमवार की रात ११ बजे नागपुर से छूटेगी और ७ सितंबर की सुबह ४ बजे अमरावती रेल्वे स्टेशन पहुचेंगी. इस ट्रेन में पहले से आरक्षित टिकट लेनेवाले विद्यार्थियों को ही यात्रा हेतु प्रवेश दिया जायेगा.

  • अकोला से भी छूटेगी मेमू ट्रेन

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती स्टेशन की तरह ही अकोला रेल्वे स्टेशन से भी मध्यरेल विभाग द्वारा एनडीए व एनए की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की सुविधा हेतु एक विशेष मेमू ट्रेन चलायी जायेगी. इसके अलावा मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन, पुणे व कोल्हापुर स्टेशनों से कुल ७ विशेष ए्नसप्रेस रेलगाडियां नागपुर के लिए छोडी जा रही है. ताकि सीएसएमटी, नासिक, जलगांव, पुणे, कोल्हापुर, अकोला व बडनेरा सहित इस रेल्वे मार्ग पर पडनेवाले जिलों के परीक्षार्थी इन रेलगाडियों के जरिये परीक्षा देने हेतु नागपुर जा सके. यह सभी रेलगाडियां बडनेरा रेल्वे स्टेशन होकर गुजरेगी और परीक्षा होने के बाद नागपुर से छूटकर अपने शुरूआती स्थानकों की ओर रवाना होगी.

Related Articles

Back to top button