* 7827 सुकन्या समृद्धि खाते खोलें
अमरावती/दि.18- देशव्यापी विशेष सुकन्या अभियान अंतर्गत अमरावती डाक विभाग ने प्रदेश में प्रथम क्रमांक हासिल किया है. यहां 7827 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. राष्ट्रीय स्तर पर अमरावती जिला चौथे स्थान पर रहने की जानकारी दी गई है. डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, तिवसा अंतर्गत मोझरी को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया है. अर्थात इस गांव में सभी लडकियों का सुकन्या खाता खोला गया है.
* प्रवर अधीक्षक डॉ. गुल्हाने
अमरावती की प्रवर अधीक्षक डॉ. वसुंधरा गुल्हाने ने बताया कि, आगामी 8 मार्च तक सुकन्या अभियान शुरु रहेगा. जिसमें 0 से 10 वर्ष की लडकियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाएंगे. उन्होंने लोगों से नजदीकी डाकघर से संपर्क करने का भी आवाहन किया. डॉ. गुल्हाने ने बताया कि, अमरावती को प्रदेश में नंबर 1 बनाने का श्रेय सभी को है. मोझरी के समान जिले के प्रत्येक गांव और शहर में संपूर्ण सुकन्या बनाना है. श्रीमती गुल्हाने ने लोगों से सहयोग मांगा है. उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर जिलाधीश पवनीत कौर ने अमरावती डाकविभाग की पीठ थपथपाई थी.