अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती स्टेशन को है सभी रेलगाडिया शुरु होने का इंतजार

इस समय केवल 3 गाडियां ही छूट रही मॉडल स्टेशन से

  • सातों दिन केवल अंबा एक्सप्रेस ही चल रही

  • तिरुपति के लिए दो व पुणे के लिए एक गाडी छूट रही

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – कोविड संक्रमण काल व लॉकडाउन के चलते कई रुटों पर रेलगाडियों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जो अभी बंद ही है. जबकि इस समय कोविड संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो चुका है. किंतु अब भी रेलगाडियों के परिचालन को लेकर हालात सामान्य नहीं हो पाये है. जिसका खामियाजा आम रेल यात्रियों को भुगतना पड रहा है.
बता दें कि, किसी समय अमरावती रेलवे स्टेशन से मुंबई, सुरत, जबलपुर, अजनी, पुणे व तिरुपति के लिए एक्सप्रेस ट्रेने चलाये जाने के साथ ही वर्धा, नागपुर व भुसावल के लिए पैसेंजर रेलगाडिया भी चलाई जाती थी. किंतु कोविड काल के दौरान सभी रेलगाडिया बंद कर दी गई. वहीं अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद कुछ रुटों पर रेलगाडियों के परिचालन को दुबारा शुरु किया गया. जिसके तहत करीब सव्वा वर्ष के इंतजार पश्चात अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस को रोजाना चलाना शुरु किया गया. वहीं अमरावती स्टेशन से तिरुपति के लिए सप्ताह में दो दिन गुरुवार व सोमवार को तथा पुणे के लिए सप्ताह में एक दिन गुरुवार को ट्रेन चलाई जा रही है. जबकि जबलपुर एक्सप्रेस, सुरत सुपरफास्ट पैसेंजर तथा अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब भी शुरु नहीं किया गया है. ऐसे में अमरावती शहर व जिले के रेल यात्रियों को इन सभी रेलगाडियों को शुरु होने का इंतजार है. ज्ञात रहे कि, अमरावती स्टेशन से छूटने वाली सभी रेलगाडियों में हमेशा ही यात्री संख्या अच्छी खासी रहा करती थी और यहा से बडी संख्या में रेलगाडियों के जरिए लोगों का आना-जाना हुआ करता था. जिसकी वजह से रेल महकमें को ही अच्छे खासे राजस्व की प्राप्त होती थी. किंतु विगत डेढ वर्ष के दौरान सबकुछ अचानक थाम सा गया है और अब धीरे-धीरे रेलगाडियों को दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है. लेकिन हालात को सामान्य करने की प्रक्रिया पूरी तेजी के साथ नहीं हो रही है. इस समय अनलॉक की प्रक्रिया के तहत लगभग सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से खोल दिया गया है. किंतु रेल विभाग द्बारा अब तक पहले की तरह सामान्य तौर पर रेलगाडियों का परिचालन नहीं किया जा रहा. यहीं वजह है कि, अमरावती रेलवे स्टेशन से इस समय रोजाना केवल अंबा एक्सप्रेस चलाई जा रही है. वहीं सप्ताह में एक बार अमरावती-पुणे व सप्ताह में दो बार अमरावती-तिरुपति ट्रेन चलाई जा रही है. यानि इस समय अमरावती रेलवे स्टेशन से कुल 3 रेलगाडियों का ही परिचालन किया जा रहा है. जबकि आम रेल यात्रियों द्बारा जल्द से जल्द सभी एक्सप्रेस, पैसेंजर व मेमू रेलगाडियों के शुरु होने का इंतजार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button