-
ब्रम्हपुरी का पारा 43 पार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में लगातार वृध्दि हो रही है. कल सोमवार को विदर्भ में सर्वाधिक तापमान ब्रम्हपुरी में 43.3 डिसी आंका गया. जबकि कल सोमवार को अमरावती का तामपान 41.8 आंका गया तथा विदर्भ में अकोला और चंद्रपुर का तापमान भी 42.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. विदर्भ के सभी शहरों का तापमान 39 डिसी के करीब पहुंच चुका है. जो कि औसतन तापमान 2 से 4 डिसी से ज्यादा है. इस कारण इस वर्ष मार्च महिने के अंतिम दिनों में ही ग्रिष्म लहर सक्रीय हो चुकी है. सुबह 11 से शाम 5 बजे तक गर्मी की लपेटे महसूस की जा रही है.
सूरज इस वर्ष जल्द ही तपना शुरु हो चुका है. इस कारण अभी से कडी गरमी की सही मायने में शुरुआत हो चुकी है. पिछले तीन दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक वृध्दि हो चुकी है.कल सोमवार को विदर्भ के ब्रम्हपुरी में सर्वाधिक 43.3 तथा अकोला और चंद्रपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद की गई. वहीं वर्धा में 42.0, यवतमाल 42.5 तथा अमरावती का तापमान 41.8 व नागपुर 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद की गई है. इस तरह विदर्भ के प्रमुख शहरों का कमाल तापमान मार्च महिने के आखिर सप्ताह में ही उच्चांक स्तर पर पहुंचने की नोंद मौसम विभाग ने की है. मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड के अनुसार फिलहाल बंगाल की उपखाडी से आ रही दमट हवाओं के चलते विदर्भ तथा महाराष्ट्र पर बादलों की पतली चादर है तथा यहां से बारिश चले जाने से आद्रता में वृध्दि हो जाने के कारण तापमान बढते नजर आ रहा है. आगामी 3 तीनों तक इसमें किसी प्रकार का बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है.
-
विदर्भ के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर तापमान (डिसी में)
अकोला 42.8
अमरावती 41.8
बुलढाणा 40.0
ब्रम्हपुरी 43.3
चंद्रपुर 42.8
गडचिरोली 38.0
गोंदिया 40.8
नागपुर 41.5
वर्धा 42.0
वाशिम 39.2
यवतमाल 42.5