महाराष्ट्र में अपराध के मामले में अमरावती अव्वल
‘क्राईम इन महाराष्ट्र 2019’ की सनसनीखेज रिपोर्ट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – अपराधों के मामले में देश में महाराष्ट्र भले ही आठवें स्थान पर रहे, लेकिन महाराष्ट्र में सर्वाधिक अपराधिक घटनाओं का प्रमाण अमरावती शहर में दर्ज किया गया है. यानी महाराष्ट्र में अपराध के मामले में अमरावती अव्वल स्थान पर है. साथ ही पुरोगामी महाराष्ट्र में 2019 में महिलाओं पर अत्याचार के घटनाओं में वृध्दि होने की बात राज्य अपराध अन्वेषण विभाग की ओर से प्रकाशित किये गए. ‘क्राईम इन महाराष्ट्र 2019’ इस रिपोर्ट से सामने आयी है. 2019 में हत्या, डकैती और संपत्ति विरोध के अपराधों में कटौती होने की बात रिपोर्ट में कही गई है तथा जबरन चोरी के मामलों में मात्र वृध्दि होने की बात कही गई है. इसी रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सर्वाधिक अपराध अमरावती शहर में नोंद किये गए है.
राज्य के अपराधिक घटनाओं के प्रमाण की समीक्षा तथा सच्चाई रखने वाले ‘क्राईम इन महाराष्ट्र 2019’ इस रिपोर्ट का प्रकाशन राज्य अपराध अन्वेषण विभाग के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महासंचालक अतुलचंद्र कुलकर्णी के हस्ते हुआ. इस समय विशेष पुलिस महानिरीक्षक फत्तेसिंग पाटिल, पुलिस अधिक्षक अशोक धिवरे, पल्लवी बर्वे, संभाजी कदम, अतिरिक्त अधिक्षक आरती बनसोडे उपस्थित थे.
देश में 2019 में 32 लाख 25 हजार 701 अपराध दर्ज हुंए है. उनमें से 3 लाख 41 हजार 84 मामले महाराष्ट्र के है. 2019 में राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के मामले में 4.54 प्रतिशत से वृध्दि हुई है. सर्वाधिक अपराध मुंबई शहर में दाखल है. मुंबई शहर में महिला अत्याचार के 6 हजार 519 अपराध दर्ज है, ऐसा रिपोर्ट में कहा है.
महाराष्ट्र में सर्वाधिक अपराधों का प्रमाण अमरावती शहर में नोंद किया गया है. यहां के अपराधों के आंकडों का प्रमाण 142.55 प्रतिशत है. 2018 की तुलना में 2019 में अनुसूचित जाति पर अत्याचार के मामलों में 8.92 प्रतिशत से वृध्दि हुई है. 2019 में दखलपात्र अपराध सिध्दी का प्रमाण 48.95 प्रतिशत था. 2019 में राज्य में 18 हजार 916 लोगों ने आत्महत्या की है. 14 हजार 608 लोगों की सडक दुर्घटना में मौत हो गई तथा लूटपाट के मामलों में 4.48 प्रतिशत से वृध्दि होने की बात इस रिपोर्ट में कही गई है.
-
2019 में महाराष्ट्र में घटीत मामले
अपराध 2018 2019
हत्या 2,199 2,142
डकैती 769 615
जबरन चोरी 7,430 7,763
संपत्ति के अपराध 1,31,597 1,22,846
महिला अत्याचार 35,501 37,112
अनुसूचित जाति 1,974 2,150
अनुसूचित जनजाति 526 559
कुल अपराध 3,46,291 3,41,084