अमरावतीमुख्य समाचार

‘भारत व्यापार बंद’ का अमरावती के व्यापारियों ने किया समर्थन

लॉकडाउन के कारण सोशल मीडिया पर विरोध दर्शाया

  •  जमावबंदी के आदेश के चलते ना धरना, ना मोर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – जीएसटी के नये कडे प्रावधान के विरोध में आज देशभर की विविध व्यापारी संगठनों ने ‘भारत व्यापार बंद’ का आह्वान किया था. अमरावती शहर व जिले के व्यापारियों ने भी इस भारत बंद का खुलकर समर्थन किया. किंतु कोरोना के बढते संक्रमण के चलते जिलाधिकारी व्दारा जारी किये गए लॉकडाउन के कारण अमरावती शहर के व्यापारियों ने ना ही कही धरना आंदोलन किया और ना ही कोई मोर्चा निकाला. अमरावती शहर की परिस्थिति को देखते हुए अधिकतर व्यापारियों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रगट किया.
महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि अमरावती में पहले ही लॉकडाउन घोषित रहने के कारण अधिकतर प्रतिष्ठान बंद है. महानगर चेंबर ने इस कडे प्रावधान का विरोध कर जिले के सांसद, कलेक्टर व जीएसटी सह आयुक्त को निवेदन देकर पहले ही अपना विरोध जताया है और लॉकडाउन के चलते हमने कही पर भी धरना आंदोलन नहीं किया है. केवल निवेदन के जरिये हमारीे मांगे सरकार तक पहुंचाई है. व्यापारियों की शिर्ष संस्था कान्फीगरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड ने भी जीएसटी के तकलीफदेय प्रावधानों का विरोध जताया है. भारत व्यापार बंद का समर्थन उन्होंने किया है, लेकिन कोविड का प्रकोप अमरावती शहर में बढने से शहर के हालात गंभीर है. इसकारण व्यापारी संगठनों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रगट करने का आह्वान किया है.

 

amravati-bussinessman-amravati-mandal

  • सक्करसाथ के व्यापारियों ने किया विरोध

जीएसटी के नये प्रावधानों के विरोध में आज घोषित भारत बंद को समर्थन देते हुए स्थानीय सक्करसाथ परिसर के व्यापारियों ने सुबह कुछ समय अपनी दुकानें बंद रखी और जीएसटी के नये प्रावधानों का विरोध किया. इस समय महाराष्ट्र सीपीडीए संगठन के सचिव और महाराष्ट्र कैट संगठन के सचिव श्यामसुंदर शर्मा, ग्रेन शुगर एन्ड आईस मर्चंड, किराना, होलसेल के अध्यक्ष गोविंद सोमानी, शुगर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, बर्तन बाजार मेटल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीकिसनजी व्यास, सीपीडीए को आर्डिनेट कमिटी के अध्यक्ष हितैश केडिया तथा सीपीडीए के सदस्य मनीष चौबे, विवेक अग्रवाल, महेश दुबे, नितीन राठी, प्रशांत अग्रवाल, धिरज डेंबला, रवि सेठ, हितेश बनारसे, बालकिसन बसंतवानी, विनित सिंघई. संजय अग्रवाल, राजुसेठ अग्रवाल, सुदेश पनपालिया, राजेंद्र केवले, संदीप खेडकर, सुनील अग्रवाल, हरीष सीरवानी, प्रवीण कलंत्री, नंदकिशोर चांडक, अमीत सरवैय्या, विजय इंगले, चंद्रकिशोर अग्रवाल, पवन भुतडा, नितीन अंबरकर, प्रशांत लढ्ढा आदि उपस्थित थे. लॉकडाउन के कारण दोपहर 3 बजे ही सभी बाजार बंद करने पडते है, इसकारण नागरिकों को असुविधा न हो इस कारण विरोध प्रकट करने के बाद व्यापारियों ने फिर अपनी दुकानें खुली.

 

cityland-amravati-mandal

  • सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन ने किया भारत बंद का समर्थन

भारत की सबसे बडी संस्था कैट ने आज जीएसटी की तकलीफों को खत्म करने की मांग के लिए भारत बंद का आयोजन किया है. उस आयोजन का सिटी लैंड ट्रेड एसोसिएशन ने समर्थन किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कोटवानी, पूर्वाध्यक्ष मुकेश हरवानी, मार्गदर्शक अनिल तरडेजा, उपाध्यक्ष अनुप हरवानी, सचिव बिटू संतवानी, कोषाध्यक्ष रमेश शिरवानी, कार्यकारिणी सदस्य हरिष पुरसवानी, धर्मेंद्र हरवानी, ओमप्रकाश तरडेजा, अमरलाल बख्तार, मोहनलाल आहुजा, राजू ओटवानी, शिव चावला, सलाहगार समिति के घनश्यामदास पिंजानी, रमेश पंजापी, गोपिचंद मतानी तथा न्याय कमिटी के मोहनलाल आहुजा, जीयलदास हेमनानी, शिव चावला, संजय पंजापी आदि ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि बिजिलैंड व्यापारी संगठन, सिटीलैंड सोशल वेलफेअर एसोसिएशन व ड्रिमलैंड एसोसिएशन यह भविष्य में भी ऐसे आंदोलनों का समर्थन करते रहेगा.

Related Articles

Back to top button