अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में कम से कम 10 नये वॉर्ड बनेंगे

मनपा की सदस्य संख्या हो सकती है 96 से 100 के बीच

  • राज्य कैबिनेट की बैठक में चल रहा विचार

  • जनसंख्या वृध्दि के आधार पर लिया जा सकता है निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – आगामी फरवरी-मार्च माह के दौरान अमरावती सहित राज्य की कई महानगरपालिकाओं के चुनाव होने जा रहे है. इस चुनाव के लिए यद्यपि वर्ष 2011 में हुई जनगणना को आधार माना जा रहा है. क्योंकि वर्ष 2021 के लिए कोविड संक्रमण के चलते जनगणना ही नहीं हुई. ऐसे में विगत 10 वर्षों के दौरान जनसंख्या में हुई प्राकृतिक वृध्दि के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा सभी महानगरपालिकाओं की सदस्य संख्या में 10 फीसदी इजाफा करने का तत्वत: निर्णय लिया गया है. जिसे लेकर मुंबई में चल रही राज्य मंंत्रिमंडल की बैठक में विचार-विमर्श जारी है. वहीं हमारे मुंबई संवाददाता के मुताबिक यह विषय प्री-कैबिनेट में भी रखा गया था. जिसे मंजूरी देते हुए कैबिनेट के पास भेजा गया. ऐसे में यह साफ है कि, अमरावती महानगरपालिका में कम से कम 10 नये वॉर्ड बनने जा रहे है.
बता दें कि, दैनिक अमरावती मंडल ने गत रोज ही एक समाचार प्रकाशित कर यह संभावना जताई थी कि, राज्य सरकार द्वारा मुंबई मनपा को छोडकर राज्य की अन्य सभी 26 महानगरपालिकाओं की सदस्य संख्या को बढाने का निर्णय लिया जा सकता है और यह अंदेशा पूरी तरह से सच साबित हो रहा है. ज्ञात रहे कि, प्रति वर्ष 1.90 से 2 फीसद की औसत जनसंख्या वृध्दि ग्राह्य मानी जाती है और विगत 10 वर्षों के दौरान जन्मदर व मृत्युदर को देखते हुए यह माना जा रहा है कि, इस दौरान जनसंख्या में करीब 17 फीसद की वृध्दि हुई है. हालांकि प्रत्यक्ष जनगणना नहीं होने के चलते इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकती. किंतु इसे आधार मानते हुए राज्य सरकार ने मनपा की
ज्ञात रहें कि, अमरावती मनपा की मौजूदा सदस्य संख्या 87 है. ऐसे में 10 फीसद वृध्दि के हिसाब से स्वाभाविक तौर पर 9 नये वॉर्डों को बढाया जाना तो तय है. यदि ऐसा होता है, तो मनपा की सदस्य संख्या 96 हो जायेगी. किंतु हमारे मुंबई स्थित संवाददाता के मुताबिक अमरावती मनपा में कम से कम 10 नये वॉर्ड बनाये जायेंगे. साथ ही यह संख्या इससे कुछ अधिक भी हो सकती है. ऐसे में यह तय है कि, अमरावती मनपा की नई सदस्य संख्या 96 से 100 के बीच हो सकती है. चूंकि आगामी मनपा चुनाव 3 सदस्यीय प्रभाग रचना के तहत होने जा रहा है. ऐसे में यह भी हो सकता है कि, नई सदस्य संख्या को 99 रखते हुए 3-3 सदस्य संख्या रहनेवाले 33 प्रभाग तैयार किये जाये. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में होगा. जिसकी ओर फिलहाल सभी की निगाहें लगी हुई है. वहीं मनपा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या बढने के साथ ही स्वीकृत पार्षदों की संख्या भी निश्चित तौर पर बढेगी, यह भी अभी से तय है.

Related Articles

Back to top button