अमरावती ग्रामीण एलसीबी लाएगी अकोला से दुपहिया चोरों को
अमरावती से भी तीन दुपहिया चोरी गई थी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – अकोला की अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को तीन मोटरसाइकिल चोरों को हिरासत में लिया है. अब अमरावती ग्रामीण की एलसीबी टीम अकोला से तीन दुपहिया चोरों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेंगी. जल्द ही ग्रामीण एलसीबी की टीम दुपहिया चोरों को अमरावती लायेगी.
यहां बता दें कि, अकोला जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर व अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत ने अकोला शहर सहित जिले के परिसर में बड रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एलसीबी टीम को एक्टीव कर दिया था. जिसके बाद एलसीबी की टीम ने सोमवार को तेल्हारा के संताजी चौक निवासी आकाश धारपवार, सिद्धार्थ नर निवासी सिद्धार्थ दामोदर और नाथनर निवासी विक्की वानखडे को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों के पास से 12 दुपहिया जब्त की गई. तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 दुपहिया अकोला, बुलढाणा और अमरावती जिले से चुराकर बेचे जाने की बात कबूल की. जब्त की गई दुपहिया का मूल्य 5 लाख 85 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इन तीनों चोरों ने अमरावती जिले के अचलपुर तहसील के शेख सलीम शेख रहीम की दुपहिया नंबर एमएच 27/बीवाय 3959 को चुराया था. जिसकी शिकायत दर्यापुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. वहीं दर्यापुर तहसील के लासुर निवासी नंदकिशोर राउत की दुपहिया नंबर एमएच 27/एवी 6030 को भी चुराया था. जिसकी भी शिकायत दर्यापुर थाने में दर्ज है. इसी तरह अमरावती जिले के कान्होली निवासी अविनाश उमक की दुपहिया नंबर एमएच 27/सीपी 2782 को भी चुराया गया था. जिसकी भी शिकायत दर्यापुर थाने में दर्ज है. इसी अलावा नागपुर के पाचपावली निवासी सुरेंद्र वानखडे की दुपहिया क्रमांक एमएच 49/एल 0797 को भी दर्यापुर क्षेत्र से इन बदमाशों ने चुराई थी. जिसकी शिकायत दर्यापुर थाने में दर्ज की गई है. अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी को लेकर अमरावती एलसीबी की टीम तीनों को अकोला से जल्द ही अपने कब्जे में लेकर जांच पडताल करेंगी.